मार्टिन माइनिंग घोटाला: नंद किशोर पटोदिया ने CBI कोर्ट में किया सरेंडर
तेज तर्रार अधिकारियों को जिम्मा सौंपने पर मंथन
जानकारी के अनुसार, झारखंड सरकार राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर गंभीर है. ऐसे में बेहतर परिणाम नहीं देने वाले कई आईपीएस अफसर बदले जायेंगे. ऐसे अधिकारियों के काम की समीक्षा की जा रही है. जिले में कप्तान बदलने के लिये अपराध का ग्राफ भी देखा जा रहा है. लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों को जिम्मा सौंपने पर भी मंथन चल रहा है.जनवरी में मिलेगा प्रमोशन
रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे, हजारीबाग के डीआईजी सुनील भास्कर व जैप के डीआईजी पटेल मयूर कन्हैयालाल को आईजी रैंक में जनवरी 2025 में प्रमोशन मिलेगा. इसके अलावा रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, विशेष शाखा के एसपी चंदन कुमार झा, झारखंड जगुआर के एसपी प्रियदर्शी आलोक, सीआइडी के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जैप-3 के कमांडेंट अंबर लकड़ा को भी जनवरी में डीआईजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-liquor-policy-lg-gives-permission-to-ed-to-prosecute-arvind-kejriwal/">दिल्लीशराब नीति : LG ने ईडी को अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी… [wpse_comments_template]