Latehar: केंद्रीय जन संघर्ष समिति, लातेहार के तत्वावधान में मंगलवार को महुआडांड़ में एक जुलूस निकाली गयी. इसका नेतृत्व समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने किया. कुजूर ने बताया कि वन विभाग ने पलामू और गढ़वा क्षेत्र से एक हजार नीलगायों को महुआडांड़ के जंगलों में छोड़ने का फैसला लिया है. इसके विरोध में यह जुलूस निकाली गयी. जुलूस सरना भवन से प्रारंभ हुई और इसके बाद शास्त्री चौक और बिरसा चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जल, जंगल व जमीन हमारा है और वन विभाग मनमानी छोड़ो आदि के नारे लगाये. अनुमंडल कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अगस्तुस मिंज ने व संचालन आदिवासी कांग्रेस जिला कमेटी के अध्यक्ष अजीत पाल कुजूर ने किया. वक्ताओं ने कहा कि वन विभाग द्वारा बिना ग्राम सभाओं की सहमति लिए ही नीलगायों को महुआडांड़ में छोड़ने का निर्णय ले लिया गया है. इससे स्थानीय समुदायों की आजीविका और पर्यावरण पर गंभीर गहरा असर पड़ेगा. उन्होंने नीलगायों को महुआडांड़ क्षेत्र में लाने की योजना तुरंत रद्द करने की मांग सरकार से की. सभा के बाद अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया कि ग्राम सभा की अनुमति के बिना कोई भी ऐसा निर्णय न लिया जाए जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका प्रभावित हो. मौके पर जिला परिषद एस्टेला नगेशिया, केंद्रीय जन संघर्ष समिति के सदस्य मानिना कुजूर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-dhananjay-munde-resigned-from-the-post-of-minister/">महाराष्ट्र
में सियासी हलचल तेज, फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से दिया इस्तीफा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
नीलगायों को महुआडांड़ क्षेत्र में लाने की योजना रद्द करे सरकारः समिति

Leave a Comment