Koderma: निजी विद्यालयों के प्ले ग्रुप से क्लास फाइव तक के स्कूल नहीं खोले गये हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) की सरकार से मांग है कि इसे खोला जाय. तीन महीने पहले जब कक्षा 6 से ऊपर के सभी स्कूलों को खोले जाने के निर्णय लिया गया था तो पासवा ने इसका स्वागत किया था. अब पासवा प्ले स्कूलों को खोलने की मांग कर रही है.
बता दें कि सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने को लेकर निर्देश जारी कर चुकी है. इन केंद्रों में 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है. जबकि कक्षा पांच तक प्राइवेट स्कूल बंद है. पासवा के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने बताया कि झारखंड सरकार की ओर से पिछले 23 नवंबर को एक लेटर जारी किया गया था. 25 नवंबर को उसे सभी जिलों में भेज दिया गया. फिर 27 नवंबर से राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र खोल दिए गए. कोडरमा में भी उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्र खोल दिए गए है. हमलोगों ने भी इसकी पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने किया था आत्मसमर्पण
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे आ रहे हैं
कहा कि सेविका सहायिका के सहयोग से हमलोगों ने जानकारी हासिल की है कि यहां भी आंगनबाड़ी केंद्र सुचारु रूप से चलाया जा रहा है. बच्चे यहां आ रहे हैं. कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्र खोले गये हैं. तो डेढ़ साल से बंद निजी विद्यालय भी खुलने चाहिए. हम सभी प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह सरकार आदेश दे. हमलोग भी स्कूल को संचालित कर पाएं. लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है. सरकार कक्षा पांच तक के प्राइवेट स्कूल खोलने पर विचार करे.
इसे भी पढ़ें- देहरादून : राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा