Search

झारखंड को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे सरकार : सीपीआई

राज्य परिषद की बैठक में सांगठनिक और राजनीति प्रस्ताव पारित Ranchi : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य परिषद की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में कई सांगठनिक और राजनीति प्रस्ताव पारित किए गये. राजनीतिक प्रस्ताव में हजारीबाग में अडाणी कोल ब्लॉक को रद्द करने, राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, राहत कार्य चालू करने, भारत माला एक्सप्रेस वे एवं सिंहपुर कठोतिया माइंस में अधिग्रहित भूमि के बदले उचित मुआवजा देने की मांग की गयी. इसके साथ ही 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर सभी प्रखंड एवं जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने, 1 सितंबर को पूरे राज्य में किसान मांग दिवस पर सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने, सितंबर -अक्टूबर में सभी जन संगठनों का सम्मेलन करने व नवंबर में रांची में विशाल जन रैली करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक मौजूद थे.

इंडिया का गठन एक सकारात्मक राजनीतिक विकल्प- अतुल अंजान

बैठक पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार मणिपुर को जला रही है. वहां की महिलाओं को नंगे घुमाया जा रहा है. देश जबरदस्त संकट के दौर से गुजर रहा है. बीजेपी किसी भी प्रकार से सत्ता में बने रहना चाहती है. वहीं जनता महंगाई, बेकारी, कुशासन और धार्मिक उन्माद पैदा करने के खिलाफ मोदी सरकार को सत्ता से उन्हें बेदखल करना चाहती है. मणिपुर की घटनाओं ने सारे देश के लोगों को रुला दिया है. घर-घर में महिलाएं आक्रोशित हैं. ऐसी स्थिति में इंडिया का गठन एक सकारात्मक राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरने के लिए आगे बढ़ रहा है. इसके चलते नरेंद्र मोदी की बौखलाहट उनके दैनिक कार्य और सार्वजनिक उपस्थिति में दिखाई देती है.

लोकसभा चुनाव के लिए जनता से धन जुटायेगी पार्टी

बैठक में कहा गया कि 2024 लोकसभा के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने उम्मीदवार का चयन कर बिना शोर-शराबे के क्षेत्र में सक्रिय कर दिया है. व्यापक स्तर पर जनता से धन इकठ्ठा करने का अभियान चलाए जाने की योजना है. हर संसदीय क्षेत्र में 2000 सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम को शीघ्र ही राजनीतिक, सांगठनिक और चुनाव संबंधित नीतियों से लैस कर बूथों पर जिम्मेदारी दी जायेगी. उन्हें जनता की भागीदारी के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. बैठक में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, अजय कुमार सिंह, पशुपति कॉल कन्हाई माल पहाड़िया, अंबुज ठाकुर, छाया कॉल, गणेश सिंह, गणेश महतो , महादेव राम, के डी सिंह , रुचिर कुमार तिवारी, जितेंद्र सिंह, हरियाणा फारुकी, प्रिया प्रवीण, सुजीत घोष, सहित कई नेताओं ने चर्चा में भाग लिया. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/high-court-said-dc-sp-should-check-illegal-mining-in-palamu-garhwa-and-latehar/">झारखंड

हाईकोर्ट ने कहा – पलामू, गढ़वा और लातेहार में अवैध माइनिंग की चेकिंग करें DC-SP
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp