Search

सुभाष मुंडा हत्याकांड की जांच HC के सेवानिवृत्त जज से कराये सरकार : राजेंद्र प्रसाद

Ranchi :  मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने समाज सेवी व जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा हत्याकांड की कड़ी भर्त्सना की है. राजेन्द्र प्रसाद ने जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी करने की मांग की. साथ ही सरकार से इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के किसी सेवानिवृत्त न्यायधीश से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए अच्छी सोच रखने वाले समाज सेवी की साजिश के तहत हत्या कर दी जा रही है. व्यवसाय से जुड़े लोगों का भी यही हाल है.पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार को खुली छूट देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होनी चाहिए. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए न्यायिक जांच भी आवश्यक है. इसे भी पढ़ें : भाकपा">https://lagatar.in/martyrs-week-of-cpi-maoist-from-friday-said-97-comrades-were-martyred-in-last-one-year/">भाकपा

माओवादी का शहीद सप्ताह शुक्रवार से, कहा-बीते एक साल में 97 कामरेड शहीद हुए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp