: बड़ाजामदा माइनिंग ट्रक ऑनर एसोसिएशन 21 से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेगा
पड़रिया और पचमो के जोतकारों को मालिकाना हक दे सरकार - सीपीआई
Akhilesh kumar Hariharganj (Palamu) : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के हरिहरगंज अंचल के ग्राम पड़रिया में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राजदेव भुइयां ने की. बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि नामुदाग के बड़े जमींदार श्याम बिहारी सिंह के पुत्र बृजबिहारी सिंह ने भूमि हदबंदी कानून को ताक में रखकर अनेकों फर्जीदार के नाम केवाला कर दिए और उक्त फर्जीदार से पड़रिया पचमो की भूमि अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं . जबकि उपायुक्त पलामू ने उनके फर्जीदारों के नाम से दाखिल खारिज की अपील को खारिज कर दिया. उसके केवाला को गलत करार दिया. इसे भी पढ़े-किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-barajamda-mining-truck-owner-association-will-block-the-wheel-indefinitely-from-21/">किरीबुरु
: बड़ाजामदा माइनिंग ट्रक ऑनर एसोसिएशन 21 से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेगा
: बड़ाजामदा माइनिंग ट्रक ऑनर एसोसिएशन 21 से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेगा

Leave a Comment