Search

पड़रिया और पचमो के जोतकारों को मालिकाना हक दे सरकार - सीपीआई

Akhilesh kumar Hariharganj (Palamu) : भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के हरिहरगंज अंचल के ग्राम पड़रिया में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की  अध्यक्षता राजदेव भुइयां ने की. बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य सूर्यपत सिंह ने कहा कि नामुदाग के बड़े जमींदार श्याम बिहारी सिंह के पुत्र बृजबिहारी सिंह ने भूमि हदबंदी कानून को ताक में रखकर अनेकों फर्जीदार के नाम केवाला कर दिए और उक्त फर्जीदार से पड़रिया पचमो की भूमि अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं . जबकि उपायुक्त पलामू ने उनके फर्जीदारों के नाम से दाखिल खारिज की अपील को खारिज कर दिया. उसके केवाला को गलत करार दिया. इसे भी पढ़े-किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-barajamda-mining-truck-owner-association-will-block-the-wheel-indefinitely-from-21/">किरीबुरु

: बड़ाजामदा माइनिंग ट्रक ऑनर एसोसिएशन 21 से अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेगा

मालिकाना हक सरकार को देना चाहिए

आज भी पड़रिया के रैयतों की उक्त भूमि पर पूर्ण रुप से घर मकान कब्जा दखल एवं जोत कोड़ है. जिससे बेदखल करने का  पूर्व जमींदार परिवार और प्रशासनिक गंठजोड़ मिलकर कर रहे हैं.  उनके इस मंसूबे को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कभी पूरा नहीं होने देगी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव रुचिर कुमार तिवारी ने कहा कि ग्राम पड़रिया एवं पचमो के दलितों एवं जोतकारोंं को सीलिंग के जमीन का सरकारी पर्चा देकर उन्हें उनका मालिकाना हक सरकार को देना चाहिए, ताकि गरीब दलित उजड़ने से बच सकें. जमीन का मालिकाना हक एवं कागज नहीं बनने के कारण यहां के लोग प्रधानमंत्री आवास से भी वंचित हैं. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि पड़रिया में मनरेगा का काम नहीं होने के कारण यहां के लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं. बैठक में अंचल सचिव जनेश्वर भुइयां, राजेंद्र बैठा, अलखदेव राम,चलितर भुइयां, दशरथ राम, सुनील कुमार,मोहन भुइयां,डोमन भुइयां,राजू चंद्रवंशी, उदेश्वर राम सहित कई लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp