Search

फास्ट ट्रैक कोर्ट से दुष्कर्म के दोषियों को कड़ी सजा दिलाये सरकार : आशा लकड़ा

Ranchi : भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह रांची की मेयर आशा लकड़ा बुधवार को गुमला के बिशुनपुर प्रखंड स्थित चिरुडीह पंचायत पहुंची और पीड़िता व उसके परिजनों से मुलाकात की. ज्ञात हो कि 13 मार्च को 10 लोगों ने नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. डॉ आशा लकड़ा ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस घटना में शामिल आरोपितों को फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के अधिकांश जिलों में दिन-प्रतिदिन दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. फिर भी विधानसभा में बेटियों की सुरक्षा पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने कोई सवाल नहीं किया. इससे यही जाहिर होता है कि राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था के प्रति राज्य सरकार खुद को जिम्मेदार मान रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में अपराध, लूट, हत्या व दुष्कर्म के आंकड़े बढ़ रहे हैं. क्या ये आंकड़े ही हेमंत सरकार की उपलब्धि है.

पीड़िता को उचित मुआवजा का भुगतान करें

मेयर ने कहा कि राज्य सरकार को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए. उन्हें बेटियों की सुरक्षा व उनके भविष्य को लेकर गंभीरता से विचार करना चाहिए. मुख्यमंत्री स्वयं आदिवासी हैं. इसलिए आदिवासी समाज की बेटियों की सुरक्षा के प्रति उनकी खास जिम्मेदारी है. जब राज्य की बेटियां अपने ही घर व समाज के बीच स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, तो राज्य सरकार किस मुंह से महिला विकास व महिला सशक्तिकरण की बात करती है. युवाओं व समाज में पनप रही दुष्प्रवृत्ति को रोकने के लिए हेमंत सरकार ने अब तक कोई कार्य नहीं किया. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि पीड़िता को उचित मुआवजा का भुगतान करें. साथ ही पीड़ित का नामांकन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कराने की व्यवस्था करें.

मौके पर ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी, भाजपा के गुमला जिला महामंत्री मिशिर कुजूर, जगत ठाकुर, अभिषेक सिंह, विशुनपुर के मुखिया सुरेश भगत, हरिहर कुमार, उप मुखिया गन्दूर भगत एवं अन्य लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-165-crore-eggs-are-eaten-in-schools-yet-48-children-are-malnourished/">झारखंड

:  स्कूलों में खाते हैं 165 करोड़ के अंडे, फिर भी 48 फीसदी बच्चे कुपोषित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp