Search

मुकदमा दर्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करे सरकारः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को नौटंकीबाज करार दिया है. कहा कि फ्लाईओवर रैंप निर्माण का विरोध कर रहे आदिवासियों पर मुकदमा फिर कार्रवाई नहीं करने का निर्देश बढ़िया नौटंकी है. पहले तो सरहुल पर्व मनाने वालों को डराने के लिये उनपर एफआईआर करो. फिर सहानुभूति बटोरने के लिये इस एफआईआर पर कोई किसी पर कारवाई नहीं करने का निर्देश देकर विज्ञप्ति जारी कर दो. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अगर सही में सरहुल पर्व की भावना का एहसास है तो सबसे पहले उन पुलिस वालों को निलंबित कर कठोर कार्रवाई करिये जिन्होंने ये एफआईआर किया है. इसे भी पढ़ें -प्रदूषण">https://lagatar.in/bihar-foundry-management-should-stop-pollution-violence-otherwise-there-will-be-agitation-congress/">प्रदूषण

की हिंसा बंद करे बिहार फाउंड्री प्रबंधन, नहीं तो होगा आंदोलनः कांग्रेस

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp