Latehar: मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने पलामू व गढ़वा के जंगलों से लाकर नीलगायों को महुआडांड़ के जंगलों में छोड़ने के वन विभाग के फैसले को वापस लेने की मांग की है. विधानसभा सत्र के शून्य काल के दौरान विधायक सिंह ने विगत दिनों दो प्रमुख अखबारों में छपी समाचार का हवाला देते हुए सदन को बताया कि वन विभाग के द्वारा पलामू व गढ़वा के जंगलों से हजारों की संख्या में नीलगायों को लाकर उनके विधानसभा क्षेत्र के महुआडांड़ के जंगलों में छोड़ने का फैसला लिया है. वन विभाग के इस फैसले से महुआडांड़ के लोगों में काफी आक्रोश है. विधायक ने कहा कि महुआडांड़ पहले से ही पीटीआर क्षेत्र में आता है. यहां के लोगों के कृषि कार्य पर निर्भर हैं. अगर यहां नीलगायों को लाकर छोड़ा गया तो उनकी खेती मारी जायेगी. यहां के लोग पलायन को विवश होंगे. विधायक ने तत्काल इस निर्णय रद्द करने का आदेश वन विभाग को देने का आग्रह सरकार से किया. बता दें कि वन विभाग के इस निर्णय से महुआडांड़ एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों में खासा आक्रोश है. वन विभाग के इस फैसले के खिलाफ केंद्रीय जनसंघर्ष समिति ने आगामी चार मार्च को विरोध प्रदर्शन व रैली निकालने का निर्णय लिया है. इसे भी पढ़ें – यूरोपीय">https://lagatar.in/pm-modi-holds-delegation-level-talks-with-european-commission-president-ursula-von-der-leyen/">यूरोपीय
आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: विधायक रामचंद्र ने की मांग, नीलगायों को महुआडांड़ के जंगलों में छोड़ने का निर्णय वापस ले सरकार

Leave a Comment