Search

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सरकार सख्त, 78 को नोटिस जारी, 3 अप्रैल तक मांगा जवाब

Ranchi :  पूर्वी सिंहभूम में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ जिला शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षा अधीक्षक ने 78 प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे तीन अप्रैल यानी कल तक अलग-अलग बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है.

स्कूलों की मनमानी के खिलाफ नोटिस

जिला शिक्षा विभाग ने नोटिस में कहा है कि स्कूल भवन, संरचना या परिसर का उपयोग केवल शिक्षा के उद्देश्य के लिए किया जायेगा. स्कूल परिसर में शिविर लगाकर अभिभावक या छात्र-छात्राओं को किताब या अन्य सामग्री की खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा.

गलत जवाब दिया तो होगी कड़ी कार्रवाई

जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधकों को 3 अप्रैल तक अपना जवाब सौंपने को कहा है. अगर स्कूल प्रबंधकों ने गलत जानकारी दी तो स्कूल का भौतिक सत्यापन किया जायेगा और गलत जानकारी देने पर स्कूल प्रबंधक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp