Search

आवारा कुत्तों से निपटने के लिए सरकार ने की पहल, चलेगा एनिमल बर्थ कंट्रोल कार्यक्रम

Ranchi : राज्य सरकार ने आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. पशुपालन विभाग ने एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) कार्यक्रम के माध्यम से आवारा कुत्तों की जनसंख्या को नियंत्रित करने का निर्णय लिया है.

 

एनजीओ का किया जाएगा चयन : इस कार्यक्रम की सफलता के लिए हर जिले में एक एनजीओ का चयन किया जाएगा जो एबीसी अभियान चलाएगा .पशुपालन विभाग ने इच्छुक एनजीओ से निर्धारित फॉर्मेट में 14 जून तक आवेदन मंगाया है.

 

 

 

फैक्ट फाइल

 

- झारखंड सरकार ने आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए एनिमल बर्थ कंट्रोल कार्यक्रम शुरू किया है.

- हर जिले में एक एनजीओ का चयन किया जाएगा जो एबीसी अभियान चलाएगा.

- इच्छुक एनजीओ 14 जून तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

- आवारा कुत्तों की जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए एबीसी कार्यक्रम एक प्रभावी तरीका होगा.

- राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड और जिला पशु क्रूरता निवारण समिति इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp