Search

छात्रा से छेड़खानी के आरोप में सरकारी शिक्षक गिरफ्तार, पहुंचा जेल

Dumka: रानेश्वर में सरकारी शिक्षक को अपने ही कोचिंग की छात्रा से एकतरफा आशिकी महंगी पड़ी.  बुधवार को छात्रा के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़िहारपुर के प्रभारी प्रधान अध्यापक कौशिक चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने बताया कि शिक्षक कोचिंग सेंटर भी चलाता है. गांव की एक किशोरी उसकी कोचिग में पढ़ाई करती थी. पिछले साल से शिक्षक छात्रा के पीछे पड़ा था. उसकी हरकत से तंग आकर छात्रा ने ट्यूशन बंद कर दिया. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/woman-killed-in-childrens-fight-in-dumka/85716/">दुमका

में बच्चों के झगड़े में महिला की गई जान

प्रेम संदेश भेजना शिक्षक को पड़ा महंगा

इसके बाद भी उसकी हरकत बंद नहीं हुई. वह फेसबुक पर भी प्रेम संदेश भेजने लगा. रास्ते में रोककर परेशान भी करता था. यहां तक कि कोचिंग क्लास में छात्रा के लिए प्रेम पत्र लिखा. बुधवार को भी उसने प्रेम पत्र लिखकर छात्रा को दिया. इसके बाद छात्रा ने थाना आकर मामला दर्ज कराया. आरोपित शिक्षक को छेड़खानी के आरोप में जेल भेज दिया गया है. उसने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है. इसे भी पढ़ें- दुमका">https://lagatar.in/people-of-dumka-city-will-not-get-water-for-two-days/85706/">दुमका

शहर के लोगों को दो दिनों तक नहीं मिलेगा पानी !
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp