Search

राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रांची को NCTE से फिर मिली मान्यता

Ranchi (Vikash Kumar) : राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रांची को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) से पुनः मान्यता प्रदान कर दी गई है. 17 जुलाई को इस मामले को लेकर भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह रांची की मेयर आशा लकड़ा ने नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा था. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि जल्द ही इस मामले की जांच कर उचित पहल की जाएगी. रांची के एकमात्र सरकारी बीएड कॉलेज राजकीय शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय को पुनः मान्यता प्रदान किए जाने पर बीएड कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक व छात्रों ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व मेयर आशा लकड़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-municipal-corporation-started-tree-plantation-under-green-ranchi-clean-ranchi/">रांची

नगर निगम ने “Green Ranchi, Clean Ranchi” के तहत शुरू किया वृक्षारोपण

2021-22 में मान्यता रद्द कर दी गयी थी

ज्ञात हो कि बीएड कॉलेज के छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से मेयर आशा लकड़ा को इस मामले की जानकारी दी थी. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया था कि राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रांची झारखंड के 4 महाविद्यालयों में से एक है. 2021-22 में NCTE ने शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की कमी के कारण राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की मान्यता रद्द कर दी थी. 19 अगस्त 2021 को महाविद्यालय की ओर से मान्यता प्रदान करने के लिए NCTE दिल्ली में अपील भी की गई थी, परंतु बार-बार पत्र देने के बाद भी NCTE की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. बीएड कॉलेज को मान्यता नहीं मिलने से 2020-22 में नामांकित 98 छात्रों को रांची विश्वविद्यालय की ओर से पंजीयन व परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया गया था. सभी छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित थे. अब राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रांची को पुनः NCTE से मान्यता प्रदान किए जाने पर कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की है. इसे भी पढ़ें - 165">https://lagatar.in/record-8-47-lakh-new-members-joined-jharkhand-congress-in-165-day-campaign-4-62-lakh-were-made-in-2015/">165

दिन के अभियान में झारखंड कांग्रेस में जुड़े रिकॉर्ड 8.47 लाख नए सदस्य, 2015 में बने थे 4.62 लाख
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp