और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) इंफ्रास्ट्रक्चर वाली RailTel कंपनी का IPO 16 फरवरी से खुल गया है. RailTel">https://groww.in/blog/railtel-ipo/">RailTel
का IPO दो दिनों के लिए खुला है. 18 फरवरी को IPO बंद हो जायेगा. इस IPO के जरिये सरकार अपनी 27 फीसदी हिस्सेदारी बेच देगी. सरकार RailTel की 8.7 करोड़ शेयर बेच रही है. इसे भी पढ़े:पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-pre-poll-survey-cnx-bjp-government-will-be-formed-c-voter-mamta-banerjee-and-tmc-are-ahead/27703/">पश्चिम
बंगाल चुनाव पूर्व सर्वेः CNX- भाजपा की सरकार बनेगी, C-Voter- ममता बनर्जी व टीएमसी है आगे
शेयर बेचकर सरकार लेगी पैसे
रेलटेल के शेयर को बेचकर जुटाया गया पैसा कंपनी को नहीं दिया जायेगा. इससे जुटाई गयी राशि सरकार लेगी. RailTel Corporation सरकार की मिनीरत्न कंपनी है. इसे भी पढ़े:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-missing-tushars-body-removed-from-cooling-pond-on-the-fourth-day/27706/">बोकारो: चौथे दिन कूलिंगपौंड से निकाला गया लापता तुषार का शव
कंपनी का वैल्यूएशन अच्छा
कंपनी की डेब्ट फ्री बैलेंसशीट काफी अच्छी है. कंपनी की बैलेंसशीट को देख कर ब्रोकरेज हाउसेज ने इस IPO में निवेश करने की सलाह दी है. कंपनी का वैल्यूएशन काफी अच्छा है. रेलटेल इंडिया लिमिडेट लगातार डिविडेंड पे करती है. इसे भी पढ़े:केंद्रीय">https://lagatar.in/finance-minister-will-have-a-meeting-with-the-central-board-budget-will-be-discussed-on-2021/27698/">केंद्रीयबोर्ड के साथ वित्त मंत्री की होगी बैठक, बजट 2021 पर होगी चर्चा
रेलटेल की 66 फीसदी आमदनी टेलीकॉम सेक्टर
RailTel की 66 फीसदी आमदनी टेलीकॉम सेक्टर से आती है. आमदनी का शेष हिस्सा रेलवे और दूसरी परियोजनाओं से हासिल होता है. रेलटेल कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 93-94 रुपये प्रति शेयर है. इसका एक लॉट 155 शेयरों का है. रिटेल इंवेस्टर रेलटेल के अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकता है.RailTel के 87,153,369 शेयरों को बेचेगी सरकार
इसका इश्यू साइज 87,153,369 शेयरों का है. सरकार IPO में इतने शेयर बेचने की तैयारी में है. रिटेल इंवेस्टर्स के लिए आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सेदारी रिजर्व रखी गयी है. Qualified Institutional Buyer के लिए 50 फीसदी कोटा रिजर्व है. जबकि Net Interest Income के लिए 15 फीसदी कोटा रिजर्व रखा गया है. कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी कोटा रिजर्व किया गया है. सरकार ने कर्मचारियों के लिए 5 लाख शेयर रिजर्व रखे हैं. इसे भी पढ़े:पलामू">https://lagatar.in/palamu-bullies-assaulted-woman-police-got-scolded-in-return-for-action-on-complaint/27688/">पलामू: दबंगों ने महिला के साथ की मारपीट, शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई के बदले डांट कर भगाया
फरवरी तक शेयरों को अलॉट किया जायेगा
संभावना जतायी जा रही है कि RailTel के शेयरों को 23 फरवरी तक अलॉट कर दिया जायेगा. जिन लोगों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके पैसे 24 फरवरी को रिटर्न हो जायेंगे. डीमैट अकाउंट में शेयर भी 24 फरवरी को ही नजर आयेंगे. इसे भी पढ़े:बैंक">https://lagatar.in/four-government-banks-including-bank-of-india-will-become-private/27636/">बैंकऑफ इंडिया सहित चार सरकारी बैंक बन जाएंगे प्राइवेट

Leave a Comment