Ranchi : देवघर स्थित एम्स अस्पताल में बिजली, पानी समेत अन्य सभी मौलिक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी है. वहीं जो शेष सुविधाएं बची हुई है उसे भी जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके साथ ही एम्स में फायर फाइटिंग की तत्कालीक सुविधा प्रदान की गयी है और एम्स कर्मियों के बच्चों के लिए सेंट्रल स्कूल खोलने के लिए जगह चिन्हित कर ली गयी है, जहां जल्द सेंट्रल स्कूल भी खोल दिया जाएगा. झारखंड सरकार ने बुधवार को हाइकोर्ट को शपथपत्र के माध्यम से यह जानकारी दी. इस पर अदालत ने एम्स देवघर को अपना प्रतिउत्तर दाखिल करने का निर्देश दिया है. है. अब हाइकोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई दो मई को करेगा. बता दें कि देवघर एम्स में मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सांसद निशिकांत दुबे ने जनहित याचिका दायर की है.
इसे भी पढ़ें : होटवार जेल के तत्कालीन जेल सुपरीटेंडेंट नपे, चलेगी डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग, CM ने दी मंजूरी