Search

जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए कर रही है सरकार: कांग्रेस

  New Delhi :  कांग्रेस ने आज शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर का उपयोग चुनावी फायदे के लिए कर रही है. जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 सितंबर को दिल्ली में होगा.                                                        नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जी-20 का गठन 1999 में हुआ था

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, जी-20 का गठन 1999 में हुआ था. 19 देश और यूरोपीय संघ इसके सदस्य हैं. इसके गठन से लेकर अब तक बारी-बारी से 17 देशों में जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ है. अब भारत का नंबर है. लेकिन यहां इसे लेकर जिस तरह का चुनावी अभियान चलाया जा रहा है और माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वैसा किसी भी दूसरे देश में नहीं हुआ.

1983 में 100 से अधिक देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन हुआ

उन्होंने दावा किया कि वास्तव में ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों के ज़रूरी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके. रमेश ने कहा, हमें याद रखना चाहिए कि इसी नयी दिल्ली में 1983 में 100 से अधिक देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन और उसके बाद राष्ट्रमंडल देशों का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है.

प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं

लेकिन तब की सरकार ने चुनावी फ़ायदे के लिए उन मौकों का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने कहा, फिर मुझे लालकृष्ण आडवाणी की वह बात याद आ रही है. 5 अप्रैल 2014 को उन्होंने नरेन्द्र मोदी को एक शानदार इवेंट मैनेजर बताया था. जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp