Patna : मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के पीड़ितों के लिए राहत भरी खबर है. नीतीश सरकार ने पीड़ितों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है. स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने इस बात की घोषणा की है. कहा कि हम सबसे कहेंगे कि काहे प्राइवेट हॉस्पिटल में जाते हैं. अगर लगता है कि प्राइवेट हॉस्पिटल अच्छा है, तो आपको जाने का अधिकार है. लेकिन जिस तरह से मुजफ्फरपुर में हुआ, प्राइवेट हॉस्पिटल में क्या गड़बड़ी थी, इसकी जांच की गई है. ऐसी लापरवाही को हम छोड़ने वाले नहीं हैं, एक्शन लिया जा रहा है. इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकारी अस्पताल में एक-एक चीज पर नजर रखी जाती है. हम चाहेंगे कि जो भी प्राइवेट हॉस्पिटल चलाते हैं, अच्छे से चलाइये. मुजफ्फरपुर में जो भी हुआ वो बहुत दुखद है. पीड़ितों के इलाज की सारी व्यवस्था की जा रही है.
16 लोगों की आंखें निकालनी पड़ी थी
बता दें कि बीते 22 नवंबर को मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप लगाया गया था. इस शिविर में 65 लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था. आंख का ऑपरेशन कराये मरीजों ने बताया कि ऑपरेशन का एक सप्ताह भी नहीं बीता था कि उनकी आंखों में जलन, दर्द और नहीं दिखने जैसी समस्याएं होने लगी. इसके बाद इन लोगों ने जब इसकी शिकायत आई हॉस्पिटल पहुंचकर चेकअप कराया, तो डॉक्टरों ने इंफेक्शन की बात कही. डॉक्टरों ने आंखें निकलवाने की सलाह दी. डॉक्टरों ने कहा कि अगर आंख नहीं निकाली गई, तो दूसरा आंख भी खोना पड़ेगा. 16 लोगों की आंखें निकाल दी गईं. 6 दिसंबर को इस मामले की फाइनल जांच रिपोर्ट सामने आयी. जांच में ओटी में दो तरह के बैक्टीरिया मिलने की बात सामने आयी. सीएस ने बताया कि आई हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर में सुडोमोनास और स्टेफायलोकोकस बैक्टीरिया पाया गया है. यह काफी खतरनाक बैक्टीरिया होता है. एक से दो दिन में ही यह आंख खराब कर देता है. एसकेएमसीएच में जिन लोगों की आंख निकाली गयी, उनमें भी यह बैक्टीरिया पाया गया है.
पीड़ितों का ठीक से इलाज हो
वहीं कई पीड़ितों का इलाज पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहा है. भर्ती मरीजों में से दो का कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया गया है. वहीं जो लोग ठीक हो गये हैं, उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दी जा रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि पीड़ितों का ठीक से इलाज हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी के बाद आज योगी पर हल्ला बोला अखिलेश ने, कहा, वे जानते हैं गंगा गंदी है, इसलिए डुबकी नहीं लगाई