Search

सरकार सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को एक लाख रूपये देगी

Bermo :  राज्य सरकार अब सड़क दुघर्टना में मृतक के आश्रित को अनुग्रह अनुदान के रूप में  एक लाख रूपये देगी.  सरकार ने इसे विशिष्ट आपदा घोषित किया है. यह जानकारी गोमिया अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने शुक्रवार को दी.  उन्होंने बताया कि यह अनुग्रह अनुदान राज्य आपदा निधि के बजट से दिया जायेगा. इस अनुदान अनुग्रह राशि को उपलब्ध कराने के लिए जिलों के उपायुक्तों को शक्ति प्रदान की गयी है. अनुग्रह अनुदान भुगतान के लिए पोस्टमार्टम प्रतिवेदन के आधार पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के निर्णय के आलोक में मृतक के आश्रित या हकदार को बैंक खाते में डीबीटी, एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा. बताया गया कि यह अनुदान राशि वैसे आश्रितों पर लागू नहीं होगा, जो झारखंड भवन एवं अन्य कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निबंधित हैं तथा उनके आश्रित को झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु या दुघर्टना सहायता योजना अन्तर्गत लाभान्वित किया गया हो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp