Search

झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देगी सरकार : वित्त मंत्री

संघर्ष मोर्चा ने डोरंडा में मनाया दिशोम गुरु का जन्मदिन

Ranchi : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने शनिवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन झारखंड आंदोलनकारी सम्मान दिवस के रूप में मनाया. डोरंडा के झंडा चौक स्थित मोर्चा कार्यालय में आयोजित समारोह में राज्य वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. सभी दिशुम गुरु की लंबी आयु की कामना की. राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मान राज्य का सम्मान है. सरकार आंदोलनकारियों के प्रति संवेदनशील है. वह जल्द ही झारखंड आंदोलन से जुड़े लोगों से मिलकर उनकी मांगों पर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास एक विजन के साथ होगा. मंयां योजना के साथ-साथ झारखंड आंदोलनकारियों को भी सम्मान मिलेगा.

मोर्चा नेताओं ने दिशोम गुरु को झारखंड आंदोलनकारी के रूप में अधिसूचित करने की मांग की. कहा कि उनके जन्मदिन को नशा उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाए. उन्होंने वित्त मंत्री को 21 सूत्री मांगपत्र भी सौंपा. मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो ने कहा कि सरकार झारखंड आंदोलनकार्यों की पहचान जेल जाने के बाध्यता समाप्त करे. झारखंड आंदोलनकारी कल्याण बोर्ड का गठन कर 3 जनवरी को झारखंड आंदोलनकारी दिवस घोषित करे. समारोह में पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता व मोर्चा के महामंत्री महमूद आलम ने भी विवार रखे. मौके पर सरोजनी कच्छप्, जीतेंद्र सिंह कुशवाहा, रोजलिन तिर्की, चितु मुंडा, दाउद केरकेट्टा, ताहिर अंसारी,जगत महतो, दिनेश राम, सुजात टोप्पो आदि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें CCL">https://lagatar.in/the-criminal-who-took-responsibility-for-the-murder-of-ccl-co-jmm-leader-and-arson-in-haiwa-was-killed-in-ramgarh/">CCL

सह JMM नेता की हत्या व हाइवा में आगजनी का जिम्मा लेने वाला अपराधी रामगढ़ में ढेर

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp