Search

किसी के ट्वीट से सरकार नहीं गिरेगी, आवश्यकता पड़ी तो राजभवन में आंकड़ा दिखाएंगे- राजेश ठाकुर

Ranchi : मुख्यमंत्री आवास में यूपीए विधायकों की बैठक समाप्त हो गयी है. बैठक खत्म होते ही नेताओं के बयान आने शुरू हो गये है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इलेक्शन कमीशन का क्या फैसला आया है क्या मंतव्य आया है इसको लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं है. यह बात या तो इलेक्शन कमिशन जानता है या फिर राजभवन. किसी के ट्वीट करने से सरकार नहीं गिर जाती है.
कोई अगर ट्वीट करके यह बोल दे कि यूपीए के विधायक छत्तीसगढ़ जा रहे हैं तो बता दें कि भागने बचाने की बात तब होती है जब कोई चोरी हो रही हो हमारे सभी विधायक एकजुट है. आवश्यकता पड़ी तो कभी भी यूपीए राजभवन में आंकड़ा दिखा देगा. पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-the-decision-of-raj-bhavan-may-come-by-late-evening-today-legal-and-constitutional-aspects-being-discussed/">BIG

BREAKING : आज देर शाम तक राजभवन का आ सकता है फैसला! कानूनी और संवैधानिक पहलुओं पर किया जा रहा विचार विमर्श
इसे भी पढ़ें - EC">https://lagatar.in/ec-sent-the-recommendation-now-the-governor-has-to-see-whether-the-benefit-of-the-post-is-corrupt-practice-or-not-saryu/">EC

ने भेज दी अनुशंसा, अब राज्यपाल को देखना है पद का लाभ भ्रष्ट आचरण है या नहीं- सरयू

बीजेपी गैर भाजपा शासित राज्यों के सरकार को डिस्टर्ब करती है

राजेश ठाकुर ने कहा कि या प्रजातंत्र है लोकतंत्र है उन्होंने कहा कि भाजपा का यह प्रयास रहा है कि कैसे गैर भाजपा शासित राज्यों के सरकार को डिस्टर्ब किया जाये. उसी के तर्ज पर यहां भी भाजपा और उनके दलाल सरकार को डिस्टर्ब करने की कोशिश में लगे हुए है. मगर ऐसा कुछ होने वाला नहीं है. हमारी सरकार अंतिम व्यक्ति तक पहुंच चुकी है हम उसके विकास के लिए कार्य कर रहे है.
इसे भी पढ़ें - सुप्रियो">https://lagatar.in/supriyo-bhattacharya-claims-16-bjp-mlas-in-touch-with-jmm-government-running-under-the-leadership-of-hemant-soren-will-continue-even-further-vinod-pandey/">सुप्रियो

भट्टाचार्य का दावा – बीजेपी के 16 विधायक JMM के संपर्क में, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार, आगे भी चलेगी- विनोद पांडे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp