Search

रोजगार सृजन पर सरकार का फोकस, सीएम ने उपायुक्तों कों दिये कई निर्देश

  • सीएम का निर्देशः जिस दिन शिविर लगाएं, उसी दिन पांच योजनाओं का करें शिलान्यास.
  • शिविर में जोहार शब्द से लोगों को पदाधिकारी करें संबोधित, आमजनों को दें योजनाओं का लाभ.
Ranchi: ``आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार`` अभियान के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जिस दिन गांव या पंचायत में शिविर लगाते हैं, उसी दिन गांव में पांच योजनाओं का शिलान्यास अवश्य करें, ताकि रोजगार का सृजन शीघ्र प्रारंभ हो सके. सीएम ने कहा है कि पदाधिकारी जब भी शिविर में जाएं, वहां आम जनता के साथ ``जोहार`` शब्द का प्रयोग करें. अलग-अलग गांव और पंचायतों में जनता के साथ जब मिलें तो उनकी ही भाषा-संस्कृति को प्राथमिकता में रखते हुए उनसे जुड़ें. आम जनता की भावनाओं को समझते हुए उन्हें योजना से जोड़ें. जनता के साथ और सहयोग से ही राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत सफल संचालन किया जा सकेगा. [caption id="attachment_444178" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/2-28.jpg"

alt="" width="1600" height="1066" /> अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम हेमंत सोरेन[/caption] इसे पढ़ें- जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-officers-are-dealing-with-the-problems-of-the-villagers-in-your-governments-program-at-your-door/">जगन्नाथपुर

: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हो रहे अधिकारी

योजना की सफलता को लेकर आला अधिकारियों संग मुख्यमंत्री ने की बैठक

मुख्यमंत्री गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभाकक्ष से अभियान को लेकर सभी प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव वंदना दादेल सहित कई सचिव और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलों के उपायुक्त उपस्थित थे. [caption id="attachment_444183" align="aligncenter" width="1600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/3-19.jpg"

alt="" width="1600" height="1066" /> बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिग से जुड़े अधिकारी[/caption]

सीएम ने कई योजनाओं का किया जिक्र, बताये फायदे

मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का जिक्र किया. इसमें सबसे प्रमुख सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना शामिल है. इस योजना का लाभ कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बच्चियों से शुरू होगी. जब तक ये बच्चियां 18 से 19 वर्ष की होंगी तब तक इनको स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए 40,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. छात्रवृत्ति योजना के तहत बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में तीन गुना बढ़ोतरी की गयी है. इससे 35 लाख गरीब बच्चों को फायदा मिलेगा. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-guruji-was-sleeping-in-the-class-room-children-were-playing-outside/">बिहारः

क्लास रूम में खर्राटा भरते रहे गुरुजी, बाहर खेल रहे थे बच्चे

प्रत्येक गांव में 5-5 योजना अविलंब स्वीकृत करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए प्रत्येक गांव में 5-5 योजना अविलंब स्वीकृत करें. मनरेगा के तहत मिलने वाले मजदूरी का भुगतान ससमय हो यह सुनिश्चित करें. पदाधिकारी जिस दिन गांव या पंचायत में शिविर लगाते हैं, उसी दिन गांव में पांच योजनाओं का शिलान्यास अवश्य करें, ताकि रोजगार का सृजन शीघ्र प्रारंभ हो सके. अधिक से अधिक रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है. इसी तरह हड़िया-दारू बेचने के काम में लगी महिलाओं को फूलो-झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ें. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp