DHANBAD : भाजपा नेत्री रागिनी सिंह एवं झरिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों द्वारा 17 दिसंबर को नेशनल शूटर कोनिका लायक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. भाजपा नेत्री ने कहा कि कोनिका की मौत समझ परे है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.यह बहुत ही दुःखद घटना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में खिलाड़ियों के प्रति सरकार की मनसा सही नहीं है. खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कोई काम नहाीं किया जा रहा है. सरकार सिर्फ बयान ही जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन खिलाड़ियों को बेरोजगार रखा जा रहा है. नियुक्ति वर्ष बोल कर पूरा साल ख़त्म हो गया, मगर नियुक्ति वर्ष शुरू नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि झारखंड में खिलाड़ी को उनका उचित सम्मान भी नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ या राजनीति करना बंद करे. क्योंकि खिलाड़ी ही होते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने तिरंगे का मान बढ़ाते हैं और हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं. उन्होंने खेल संगठनों से भी आग्रह किया कि कोनिका की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग करे. झरिया के खेल शिक्षक अमित साव ने कहा कि 17 दिसंबर को राजनीति, पढ़ाई और रोजगार में ऊंच-नीच, जात-पांत देख भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है. जिस कारण खिलाड़ी गलत कदम उठा लेते हैं. राज्य एवं केंद्र सरकार सभी खेल संगठनों पर नजर रखते हुए खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना होने दे और जो दोषी हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने राइफल शूटिंग एसोसिएशन से भी आग्रह किया कि इसकी निष्पक्ष जांच कराए और कोनिका को इंसाफ दिलाने का कार्य करे, ताकि खेल का भविष्य और उज्जवल हो सके एवं खिलाड़ियों का उत्साह बना रहे . यह भी पढ़ें : चिरकुंडा">https://lagatar.in/chirkunda-water-supply-pipe-burst-50-thousand-people-upset/">चिरकुंडा
जलापूर्ति की पाइप फटी, 50 हजार लोग परेशान [wpse_comments_template]
झारखंड में खिलाड़ियों के प्रति सरकार की मनसा साफ नही : रागिनी

Leave a Comment