Search

16वें वित्त आयोग की बैठक से पहले सरकार की तैयारी, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का पता लगाने का निर्देश

Ranchi: झारखंड सरकार ने 16वें वित्त आयोग की बैठक से पहले अपनी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विभागों के अधिकारियों को प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं. वित्त मंत्री ने गृह विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह केंद्र से धन प्राप्त करने की तैयारी करें, क्योंकि राज्य से वामपंथी उग्रवाद का सफाया नहीं हुआ है. इसे भी पढ़ें -JSSC-CGL">https://lagatar.in/jssc-cgl-paper-leak-cid-court-refuses-to-grant-bail-to-krishna-snehi/">JSSC-CGL

पेपर लीक : कृष्णा स्नेही को बेल देने से CID कोर्ट का इनकार
किन क्षेत्रों पर रहेगा फोकस
- सिंचाई: राज्य में सिंचाई की सुविधा को बढ़ाने के लिए नए प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाएगा. - पर्यटन: झारखंड के पर्यटन स्थलों को विकसित करने और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी. - शिक्षा: राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए नए कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू किया जाएगा. - स्वास्थ्य सेवा: राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नए अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की जाएगी. - जल संरक्षण: राज्य में जल संसाधनों का संरक्षण करने और जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी.
16वें वित्त आयोग की टीम का दौरा
16वें वित्त आयोग की टीम 28 मई को झारखंड के चार दिवसीय दौरे पर आएगी. इस दौरान वे राज्य के वित्तीय प्रबंधन की समीक्षा करेंगे और अनुदान तथा केंद्रीय सहायता के बारे में जानकारी लेंगे कि उनका किस तरह से खर्च किया जा रहा है. इसके अलावा टीम यह भी देखेगी कि राज्य के सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों में क्या काम हुआ है. इसे भी पढें -झारखंड">https://lagatar.in/bjp-attacks-jharkhand-government-says-both-appointment-and-liquor-policy-are-wrong/">झारखंड

सरकार पर भाजपा का हमला, कहा – नियुक्ति व शराब नीति दोनों गलत
Follow us on WhatsApp