Ranchi : विगत 15 महीने से रिक्त पड़े झारखंड विद्युत नियामक आयोग (जेएसईआरसी) को गुरुवार को अध्यक्ष मिल गया. राजभवन के जनता दरबार में राज्यपाल रमेश बैस ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अमिताभ कुमार गुप्ता को झारखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी. पिछले वर्ष जून में निवर्तमान चेयरमैन अरविंद प्रसाद के इस्तीफा दिए जाने के बाद से यह पद रिक्त था. 9 सितंबर को सरकार ने जस्टिस गुप्ता की नियुक्ति की थी. इस साथ ही आयोग का कोरम पूरा हो गया है. मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, राज्यपाल के प्रधान सचिव डा. नितिन कुलकर्णी, प्रधान सचिव, ऊर्जा विभाग अविनाश कुमार, महाधिवक्ता राजीव रंजन समेत कई गणमान्य व्यक्ति एवं झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष के परिजन उपस्थित थे.

19 मई को दो सदस्यों की नियुक्ति सरकार ने की थी
झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के दोनों सदस्यों (विधि और तकनीक) की नियुक्ति की गयी थी. सेवानिवृत्त प्रधान जिला न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद को झारखंड विद्युत नियामक आयोग का सदस्य (विधि) बनाया गया है, जबकि झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के सेवानिवृत्त परियोजना निदेशक अतुल कुमार सदस्य (तकनीक) नियुक्त किए गए थे.
इसे भी पढ़ें – BREAKING: दल बदल मामला: बाबूलाल की ओर से हुई बहस, 28 को अगली सुनवाई, जानें आज क्या हुआ
[wpse_comments_template]