Search

बोले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे देश में लागू किया जाये

New Delhi : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC ) पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए. वे सोमवार को निजी टीवी चैनल से बात कर रहे थे. इसी क्रम में कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड पूरे देश में लागू किया जाये. कहा कि सभी लोगों को इसका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने साफ किया कि यूसीसी किसी धर्म को टारगेट नहीं करता. यह देश के सभी नागरिकों के लिए समान कानून की बात करता है.                               ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

   नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   
केरल के राज्यपाल  ने कहा कि भारत में ऐसे कई राजनीतिक दल थे जिनके चुनाव घोषणापत्र में हमेशा यूसीसी होता था, सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि वामपंथी दल भी यूसीसी के महान समर्थक थे...सवाल उन पार्टियों से पूछा जाना चाहिए जिन्होंने अपना रुख बदल लिया है..

समान नागरिक संहिता का विरोध क्यों?

आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हालांकि UCC पर देर हो चुकी है लेकिन कभी नहीं से देर बेहतर है. UCC को लेकर संविधान में सरकार का जो कर्तव्य बताया गया है, पीएम मोदी वही कर रहे है.. राज्यपाल ने कहा कि कहते हैं कि हमारा राष्ट्रीय धर्मग्रंथ हमारा संविधान है तो फिर समान नागरिक संहिता का विरोध क्यों? इस क्रम में इस्लाम का जिक्र करते हुए कहा कि हलाला का जिक्र कुरान में नहीं है. इस्लाम अवैध संबंधों की इजाजत नहीं देता है.

इस देश में हिंदू कोड बिल 70 सालों से लागू है

याद करें कि हाल ही में आरिफ मोहम्मद खान ने कहा था कि इस देश में हिंदू कोड बिल 70 सालों से लागू है. और वह समान रूप से हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन पर भी लागू है, लेकिन वहां आज तक कोई विवाद नहीं हुआ. जान लें कि देश में एक समान कानून (UCC) बनाने को लेकर लॉ कमीशन ने पिछले दिनों देश के नागरिकों से 15 जुलाई तक लिखित में सुझाव मांगे थे. लॉ कमीशन ने नॉटिफिकेशन जारी किया था. कहा था कि सभी नागरिक एक समान नागरिक संहिता के संबंध में अपने सुझाव लिखित में 15 जुलाई तक भेजें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment