मंईयां सम्मान योजना की राशि 28 जनवरी को ट्रांसफर होने की संभावना
पहली बार तीन सरकारी विद्यालयों की बैंड टीमों को प्रदर्शन का मिला है अवसर
राष्ट्रीय विद्यालय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हर वर्ष रक्षा मंत्रालय के सहयोग से किया जाता है. इस वर्ष प्रतियोगिता के राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्धा के माध्यम से 13 राज्यों की 16 बैंड टीमों और 463 विद्यार्थियों का चयन फाइनल के लिए किया गया. इस संस्करण में पहली बार तीन सरकारी विद्यालयों की बैंड टीमों को गणतंत्र दिवस परेड 2025 में प्रदर्शन का अवसर मिला है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पटमदा की छात्राएं राष्ट्रपति महोदया के मंच के समक्ष प्रदर्शन करेंगी.राज्य स्तरीय विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में मिला था पहला स्थान
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (पटमदा) एक आवासीय विद्यालय है. यहां कक्षा 6 से 12 तक की छात्राएं अध्ययन करती हैं. विद्यालय की पाइप बैंड गर्ल्स टीम, जो कक्षा 8 से 12 तक की छात्राओं से बनी है, ने 2024-25 की रांची में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय बैंड प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया था. गुवाहाटी में क्षेत्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई. इस टीम को रामगढ़ स्थित सिख रेजिमेंट एवं पंजाब रेजिमेंट के प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त है. साधारण पृष्ठभूमि से आने वाली इन छात्राओं ने कठिन परिस्थितियों में अनुशासन और मेहनत के बल पर असाधारण सफलता अर्जित की है. इस टीम में पार्वती महतो (टीम लीडर), आशालता महतो, पिंकी, कल्याणी महतो, ममता महतो, बासंती महतो, वर्षारानी मांझी, साधना महतो, सुभद्रा कर्मकार, रूपाली टुडू, प्रमिला महतो, रूमा महतो, कल्पना टुडू, पूजा रानी महतो, पूजा महतो, रिया महतो, छाया महतो, सविता महतो, उषारानी सोरेन, पल्लवी महतो, इबिल हांसदा, सुकरमनी सोरेन, बर्नाली मांझी आदि हैं. इसे भी पढ़ें-पुतिन">https://lagatar.in/putin-said-if-trump-was-there-russia-ukraine-war-would-not-have-happened-donald-trump-was-defeated-dishonestly/">पुतिनने कहा, ट्रंप होते, तो रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं होता, डोनाल्ड ट्रंप को बेईमानी से हराया गया था… [wpse_comments_template]
Leave a Comment