Search

सिमडेगा पहुंचे राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

Simdega :  राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन आज बुधवार को सिमडेगा पहुंचे. उप विकास आयुक्त अरुण वाटर, सांगा एसडीएम महेंद्र कुमार और एसपी कुमार सौरभ ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. सिमडेगा परिसदन पहुंचने के बाद पुलिस विभाग ने राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जेएसएलपीएस की महिला समूह ने स्वागत गीत गाकर उन्हें पुष्पगुच्छ दिया. आज 28 जून को 3:30 बजे सिमडेगा जिला के आरानी पंचायत में राज्यपाल जनता के साथ जनसंवाद करेंगे. सिमडेगा पुलिस प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी तैयारी कर ली है. इसे भी पढ़ें : रुबिका">https://lagatar.in/rubika-pahadin-murder-case-aamir-mahtab-and-gulera-get-bail-from-hc/">रुबिका

हत्याकांड : आमिर, महताब और गुलेरा को HC से बेल, थाना में रोज लगानी होगी हाजिरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp