Dhanbad : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मंगलवार को धनबाद पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी अस्पताल का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था का भी जायजा लिया और स्कूली बच्चो से मिलकर उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया. उद्घाटन समारोह में धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जनार्दनन, पूर्व सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी समेत भाजपा के कई नेता, IMA धनबाद के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह व शहर के कई प्रतिष्ठित चिकित्सक मौजूद रहे. इससे पूर्व धनबाद पहुंचने पर राज्यपाल को जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.
यह भी पढ़ें : विस चुनाव : झारखंड में 13 व 20 नवंबर और महाराष्ट्र में 20 नवंबर को डाले जायेंगे वोट, मतगणना 23 नवंबर को
Leave a Reply