Search

रोजगार और छात्र हित में राज्यपाल का निर्देश, JPSC और विश्वविद्यालय में नियुक्ति प्रक्रिया जल्द करें शुरू

Ranchi : झारखंड के राज्यपाल-सह-राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस ने झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) और विश्वविद्यालय द्वारा प्रेषित रिक्तियां संबंधी अधियाचना की दिशा में ध्यान देते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने छात्रहित और रोजगार की दिशा में JPSC, उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालयों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया है. राजभवन में शुक्रवार को JPSC के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. खंडेलवाल के साथ समीक्षा बैठक के दौरान राज्यपाल ने यह निर्देश दिया है. उन्होंने विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति तथा शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों की लंबित प्रोन्नति की दिशा में कार्य करने को भी कहा है. इसे भी पढ़ें- अफीम">https://lagatar.in/cm-launches-massive-awareness-campaign-against-opium-cultivation-chatra-police-will-crack-down-on-opium-traders/">अफीम

की खेती के खिलाफ सीएम ने की व्यापक जागरुकता अभियान की शुरुआत, अफीम कारोबारियों पर नकेल कसेगी चतरा पुलिस

शिक्षाहित में JPSC, उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय समयबद्ध होकर करें कार्य

राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे रिक्तियां संबंधी अधियाचना की दिशा में ध्यान देते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने के साथ-साथ शिक्षाहित में झारखंड लोक सेवा आयोग, उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय को समयबद्ध होकर कार्य करें. यही समय की भी आवश्यकता है. उन्होंने विश्वविद्यालयों में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र करने का निदेश दिया.

विद्यार्थियों को मिले गुणात्मक शिक्षा 

राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए महामहिम ने कहा कि हमारे राज्य में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा मिले. विश्वविद्यालय में बेहतर आधारभूत संरचनाएं विकसित हो. इस दिशा में उच्च शिक्षा विभाग को निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता है. राज्य में शैक्षणिक वातावरण बेहतर हो, इसके लिये हम सभी को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp