Ranchi: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने धनबाद स्थित ‘पहला कदम दिव्यांग स्कूल’ के बच्चों और विद्यालय परिवार के सदस्यों से राजभवन में संवाद किया. उन्होंने बताया कि वे पहले भी इस विद्यालय का भ्रमण कर चुके हैं और इसके कार्यों से भली-भांति परिचित हैं.
इसे भी पढ़ें –पश्चिम बंगाल की सीएम के मृत्युकुंभ वाले बयान पर भाजपा का कोलकाता में प्रदर्शन, अखिलेश आये ममता के समर्थन में
दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण पर दिया जोर
राज्यपाल महोदय ने कहा कि केंद्र सरकार दिव्यांगजनों के समग्र विकास और सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिव्यांगजनों के लिए ‘दिव्यांग’ शब्द प्रयोग करने को उनकी सकारात्मक सोच और प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया. साथ ही उन्होंने युवाओं से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.
विद्यालय प्रबंधन ने साझा की सफलता की कहानी
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि ‘पहला कदम दिव्यांग स्कूल’ मात्र दो बच्चों के साथ शुरू हुआ था और आज यह कई दिव्यांग बच्चों को प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से स्वावलंबी बना रहा है. विद्यालय के छात्र राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं.
राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
राज्यपाल महोदय ने विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
इसे भी पढ़ें –भारी विरोध के बीच BPSC ने 70वीं मेंस परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान