गांधी के इंडियन स्टेट से लड़ने वाले बयान पर भाजपा ने कहा, यह देश के खिलाफ खुली लड़ाई का ऐलान
प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किये
• स्वाति राज ने कहा कि उन्होंने `विकसित भारत 2047` पर अपने विचार रखे. 3 मिनट के संबोधन के क्रम में उन्होंने पोषण, जीरो हंगर, कानून-व्यवस्था, विरासत, युवा रोजगार और अमृतकाल जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए. • शुभांगी राज ने कहा कि उन्होंने `विकास भी, विरासत भी` पर अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ संवाद और उनके साथ भोजन को अपने जीवन का गौरवपूर्ण और अविस्मरणीय क्षण बताया. • ऋषित ने `टेक फॉर विकसित भारत` पर अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने उल्लेख किया कि एक युवा के दृष्टिकोण से विकसित भारत के लिए तकनीक की भूमिका क्या हो सकती है. उन्होंने अन्य राज्यों के युवाओं की प्रस्तुतियां देखने और उनकी संस्कृति को समझने का अनुभव भी साझा किया. • स्वातिका ने कहानी लेखन प्रतियोगिता में `विकसित भारत @2047` पर अपने विचार प्रस्तुत किए और विभिन्न विषयों को रचनात्मकता के साथ समाहित किया. इसे भी पढ़ें -मंत्री">https://lagatar.in/minister-irfans-different-style-big-advocacy-for-medical-students-said-where-is-doctorwa-now-this-will-not-work/">मंत्रीइरफान का अलग अंदाज, मेडिकल छात्रों के लिए की बड़ी पैरवी, कहा डॉक्टरवा कहां है अब यह नहीं चलेगा [wpse_comments_template]
Leave a Comment