धनार्जन कर आपको खुशी कभी नहीं मिलेगी
राज्यपाल ने कहा कि निःस्वार्थ, समर्पित एवं निष्पक्ष होकर कार्य करने से जो खुशी आपको मिलेगी. वह खुशी अधिक से अधिक धनार्जन करके नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता एवं संस्कृति में निष्काम भाव से कर्म करने का संदेश दिया गया है. बिना भेदभाव के प्रत्येक जाति, धर्म एवं भाषा के लोगों के साथ एक समान व्यवहार करने से आपको आंतरिक खुशी होगी.जानबूझकर की गई गलती बड़ा अपराध
उन्होंने कहा कि जानबूझकर की गई गलती एक बहुत बड़ा अपराध है. राज्यपाल ने कहा कि जीवन में हमें लगातार सीखने का प्रयत्न करते रहना चाहिए. चुनौतियों व असफलता से घबराना नहीं चाहिए, उत्साहपूर्वक निरंतर सही राह में आगे बढ़ते रहना चाहिए. हमारे दूरदर्शी प्रधानमंत्री की लोकप्रियता आज संपूर्ण विश्व में है. इस मौके पर एटीआई के निदेशक मुकेश कुमार, संयुक्त निदेशक मीणा, संयुक्त निदेशक अनिल कुमार एवं लोक अभियोजक, गृह विभाग केके मिश्रा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – सीएम">https://lagatar.in/cm-takes-refuge-in-supreme-court-challenges-eds-summons/">सीएमने ली सुप्रीम कोर्ट की शरण, ED के समन को दी चुनौती [wpse_comments_template]
Leave a Comment