Search

राज्यपाल ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

Ranchi :  राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शनिवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक भी किया. पूजा से पहले तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ राज्यपाल को संकल्प कराया. इसके बाद गंगवार ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर देवघर डीसी विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग और अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. पूजा-अर्चना के बाद देवघर डीसी ने राज्यपाल संतोष गंगवार को स्मृति चिन्ह और बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद भेंट किया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp