रमेश बैस ने रांची यूनिवर्सिटी की सराहना की
राज्यपाल रमेश बैस ने अपने संबोधन में रांची विश्वविद्यालय की सराहना की. उन्होंने कहा कि रांची यूनिवर्सिटी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह से शिक्षा को बेहतर बनाने का प्रयास किया है वो काबिले तारीफ है. बुंडू पंचपरगना कॉलेज और संसाधन की कमी को पूरा करने के लिए वो हर संभव प्रयास करेंगे. इसे भी पढ़े : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-taunt-modi-government-enjoys-being-humiliated-by-china-it-has-become-a-habit/">सुब्रमण्यमस्वामी का तंज, मोदी सरकार को चीन से अपमानित होने में मजा आता है, इसकी आदत पड़ गयी है!
पंच परगना क्षेत्र में एक मात्र डिग्री कॉलेज
आपको बता दें कि तमाड़, बुंडू, सोनाहातु, राहे और अड़की सहित पंच परगना क्षेत्र में यह एक मात्र डिग्री कॉलेज है. इस कॉलेज में 10 हजार से ज्यादा छात्र छात्राएं पढ़ते हैं. वीसी कामिनी कुमार ने संबोधन में बताया कि कॉलेज में 56 शिक्षकों के पद हैं. लेकिन वर्तमान में महज 21 शिक्षक कार्यरत हैं. साथ ही 20 शिक्षक अनुबंध पर सेवा दे रहे हैं.पीपीके कॉलेज, बुंडू में जल्द शुरू होगी पीजी की पढ़ाई
आपको बता दें कि पीपीके कॉलेज, बुंडू में बहुत जल्द पीजी की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए सिंडिकेट से स्वीकृति मिल गयी है. विधायक से मांग रखी गयी है कि खेल के मैदान के साथ-साथ छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए कॉलेज की चाहरदीवारी रखने की मांग की. वहीं पुराने भवन को मरम्मत करने से बीएड की पढ़ाई की सुविधा मिल पायेगी. इसे भी पढ़े : JPSC">https://lagatar.in/police-chased-the-students-who-came-to-encircle-the-jpsc-headquarters-once-again-gathered-at-morhabadi-ground/">JPSCमुख्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने खदेड़ा, एक बार फिर मोरहाबादी मैदान में जुटे
पंचपरगना क्षेत्र में कॉलेज का रहा महत्वपूर्ण योगदान
आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो ने संबोधन में कहा कि संसाधन की कमी होने के बावजूद पंचपरगना क्षेत्र में इस कॉलेज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. आज इस कॉलेज को संसाधन युक्त बना दिया गया है. वहीं तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि पंचपरगना किसान कॉलेज में विधानसभा के सुदुर क्षेत्र के छात्र छात्राएं पढ़ते हैं. उनके लिए जल्द पीजी की पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/many-maoists-are-ill-on-the-border-of-jharkhand-chhattisgarh-budhapahar-doctors-were-called-for-treatment/">झारखंड– छत्तीसगढ़ की सीमा बूढ़ापहाड़ पर कई माओवादियों की तबीयत खराब, इलाज के लिए डॉक्टरों को बुलाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment