Search

पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल रमेश बैस सड़क मार्ग से देवघर रवाना

Ranchi :  12 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आ रहे है. इस दौरान वो देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ पीएम कई योजनाओं की शुरूआत भी बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस देवघर के लिए रवाना हो गये है. राज्यपाल सड़क मार्ग से देवघर पहुंचेंगे. जहां  वह रात्रि विश्राम देवघर सर्किट हाउस में करेंगे और इसके बाद 12 जुलाई को पीएम मोदी के कार्यक्रम में राज्यपाल उनकी अगवानी करेंगे. पढ़ें - मुठभेड़">https://lagatar.in/akhilesh-was-arrested-in-2017-from-gurgaon-haryana-after-the-encounter/">मुठभेड़

के बाद हरियाणा के गुड़गांव से 2017 में गिरफ्तार हुआ था अखिलेश इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-big-relief-to-shinde-faction-cji-stops-speaker-from-taking-decision-on-disqualification-of-mlas/">सुप्रीम

कोर्ट : शिंदे गुट को बड़ी राहत, सीजेआई ने विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेने से स्पीकर को रोका

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ही कर चुके हैं अधिकारियों के साथ बैठक

पीएम मोदी के कार्यक्रम और श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 10 जून को देवघर परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. सीएम की बैठक में झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा, प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-new-members-took-a-new-resolution-in-rotary-clubs-change-over-program-vihaan/">धनबाद:

रोटरी क्लब के चेंज ओवर कार्यक्रम “विहान” में नए सदस्यों ने लिया नया संकल्प [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp