Search

सिंफर के प्लैटिनम प्रोग्राम में धनबाद पहुंचे राज्यपाल

धनबाद : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस 17 नवंबर को धनबाद पहुंचे. वह धनबाद सीएमएफआरआई के 76 वर्ष पूरे होने पर प्लैटिनम जयंती समारोह के मुख्य अतिथि की हैसियत से मौजूद रहेंगे. राज्यपाल. 12:00 बजे धनबाद स्थित बरवाडा अड्डा हवाईअड्डा पर उतरे, जहां जिला प्रशासन की ओर से उन्हें सलामी दी गई. राज्यपाल फिर सिंफर के लिए रवाना हो गए. उनके स्वागत के लिए धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार, एसएसपी संजीव कुमार, सांसद पशुपति नाथ सिंह सहित कई अधिकारी और भाजपा नेता उपस्थित थे. बरवाअड्डा हवाईअड्डा से राज्यपाल को पूरी सुरक्षा के साथ सिंफर परिसर ले जाया गया. राज्यपाल पहली बार धनबाद आये हैं.  यह भी पढ़ें :  [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp