Search

सात दिनों बाद दिल्ली से लौटे राज्यपाल, मीडिया से नहीं की बात

Ranchi: राज्यपाल रमेश बैस सात दिनों के बाद दिल्ली से वापस रांची लौट गए हैं. रांची एयरपोर्ट पर मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया. एयरपोर्ट से सीधे वे राजभवन के लिए निकल गए. बताते चलें कि यूपीए नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से 1 सितंबर को मिला था. जिसमें मांग की गयी थी कि अगर इलेक्शन कमीशन से कोई रिपोर्ट या मंतव्य आया तो उसका खुलासा करें. तब उन्होंने यूपीए नेताओं से कहा था कि हां इलेक्शन कमीशन से रिपोर्ट आयी है. विधि परामर्श लेकर एक से दो दिनों में खुलासा कर दिया जाएगा. इसे पढ़ें-  टी-">https://lagatar.in/t20-world-cup-indian-team-will-play-practice-match-against-australia-and-new-zealand-at-gabba-see-full-schedule/">टी-

20 विश्व कप : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी अभ्यास मैच, देखें पूरा शिड्यूल

2 सितंबर को दिल्ली चले गए थे राज्यपाल

इसी बीच राज्य की हेमंत सरकार ने 1 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में 5 सितंबर को सदन का एक दिवसीय सत्र आहूत कर दिया. ऐसी संभावना थी कि पांच के पहले ही राज्यपाल कुछ खुलासा करेंगे. मगर अचानक राज्यपाल 2 सितंबर को दिल्ली चले गये. 5 सितंबर को हेमंत सरकार ने खुद से अपना विश्वास मत हासिल किया. इसे भी पढ़ें- LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-impact-corporations-team-took-out-the-dead-pigs-from-the-harmu-river-people-were-troubled-by-the-foul-smell/">LAGATAR

IMPACT: हरमू नदी से मृत सूकरों को निगम की टीम ने निकाला, दुर्गंध से परेशान थे लोग

राज्यपाल लेंगे निर्णय

अब चूंकि राज्यपाल रांची पहुंच चुके हैं, ऐसे में फिर से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. माइनिंग लीज मामले में इलेक्शन कमीशन ने हेमंत सोरेन की सदस्यता पर अपना मंतव्य राज्यपाल को भेजा है. जिस पर निर्णय लेना राज्यपाल का काम है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp