पटेल बने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष, बालमुकुंद महामंत्री, मिस्त्री सोरेन बनाये गये प्रदेश मंत्री
नेतरहाट आवासीय विद्यालय की स्थिति पर जतायी चिंता
विभागीय अधिकारियों से महामहिम ने कहा कि राज्य में ऐसे शिक्षण संस्थान स्थापित करने की जरूरत है, जहां बच्चों को शिक्षकों के साथ अनुकूलतम वातावरण उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि राज्य में स्थापित नेतरहाट आवासीय विद्यालय की कभी पूरे देश में विशिष्ट पहचान थी, लेकिन आज इसकी स्थिति अच्छी नहीं है. हमें समीक्षा कर उन कारणों को जानना होगा और उनका स्थाई समाधान जल्द ही करना होगा ताकि यह पहले की तरह गौरव को प्राप्त कर सकें. रमेश बैस ने कहा कि झारखंड अविभाजित बिहार का हिस्सा था , जहां नालंदा जैसे गौरवशाली विश्वविद्यालय हुआ करते थे और पूरे विश्व से लोग वहां पढ़ने के लिये आते थे. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/in-kandrapadih-of-koderma-the-administration-built-a-bamboo-culvert-with-the-help-of-the-villagers/">कोडरमाके कंद्रापडीह में प्रशासन ने ग्रामीणों के सहयोग से बनाई बांस की पुलिया
छत्तीसगढ़ की तर्ज पर प्रतियोगिता कराने का निर्देश
शिक्षण संस्थानों में सुधार की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालयों के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय. छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा गया कि उनके सुझाव पर जब विद्यालयों के प्राचार्यों के मध्य प्रतियोगात्मक भावना विकसित की गयी, तो छत्तीसगढ़ के विद्यालयों में काफी सुधार देखा गया. इससे विद्यालयों के प्राचार्यो एवं शिक्षकों का मनोबल भी बढ़ता है, साथ ही गुणात्मक शिक्षा का विकास होता है. इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड में भी करने की बात राज्यपाल ने की. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-high-court-gets-four-new-judges-4-out-of-5-names-get-centres-approval/">झारखंडहाईकोर्ट को मिले चार नए न्यायाधीश, 5 में से 4 नामों को मिली केंद्र की मंजूरी
प्रखंड स्तर पर विद्यालयों के निरीक्षण का निर्देश
राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि प्रखंड स्तर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निरंतर विद्यालयों का भ्रमण व अनुश्रवण कर बच्चों को प्रेरित करना चाहिये. विद्यालयों के बोर्ड परिणाम की समीक्षा करते हुए कहा कि यदि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिका बेहतर कर रही हैं तो वहां वर्षों से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को नहीं हटाना चाहिए. इसे भी पढ़ें -एमजीएम">https://lagatar.in/dc-ended-the-nurses-strike-in-mgm-hospital-said-one-months-salary-will-come-in-the-account-tomorrow/">एमजीएमअस्पताल में नर्सों की हड़ताल डीसी ने समाप्त कराया, कहा- कल एकाउंट में आ जाएगा एक माह का वेतन
Leave a Comment