Search

प्रशिक्षु अधिकारियों से राज्यपाल ने कहा- ईमानदारी पूर्वक करें जनता की सेवा

Ranchi: राज्यपाल रमेश बैस में राजभवन में झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा भाव से प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना चाहिए. सेवाकाल में जन-कल्याण को प्राथमिकता दें. इसके लिए अधिक समय भी कार्य करना पड़े तो उससे पीछे नहीं हटें. अपने दायित्वों के निर्वहन के प्रति सदा तत्पर एवं समर्पित रहें. “झारखंड प्रदेश मेरा है”, इस अपनत्व की भाव से राज्य की प्रगति के लिए अपने दायित्वों का सदा निर्वहन करें. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-both-the-criminals-caught-in-the-muthoot-robbery-case-were-sent-to-jail/">धनबाद

: मुथूट डकैती कांड में पकडे गए दोनों अपराधी को भेजा गया जेल
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/2-42.jpg"

alt="" width="1280" height="853" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/22-7.jpg"

alt="" width="1280" height="853" /> तस्वीरों मेंः प्रशिक्षु पदाधिकारियों को संबोधित करते राज्यपाल और फोटो सेशन की तस्वीरें

अच्छा काम करने वाले अधिकारी हमेशा किये जाते हैं याद

उन्होंने कहा कि ईमानदारी पूर्वक अपना काम करते रहें. जनता अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारियों का सदा स्मरण करती है, उनका नाम लेती है. प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, निदेशक, श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के श्रीनिवासन, संयुक्त निदेशक, श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, मीना, उप निदेशक, श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, सुमन पाठक सहित झारखंड प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु पदाधिकारीगण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- पूर्व">https://lagatar.in/complaint-against-former-mla-amit-mahto-in-dhurva-police-station/">पूर्व

विधायक अमित महतो के खिलाफ धुर्वा थाना में शि‍कायत, जानिये क्‍या है आरोप
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp