Ranchi: रिम्स का कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी(सिटीवीएस) विभाग इन दिनों डिपार्टमेंट के चिकित्सकों के कारण सुर्खियों में है. दरअसल, विभाग के एचओडी डॉ विनीत महाजन ने अपने ही विभाग के डॉ राकेश चौधरी और डॉ अंशुल कुमार पर मरीजों से पैसा लेकर ऑपरेशन का आरोप लगाते हुए स्थानीय बरियातू थाने में शिकायत कराई थी. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. मामले को लेकर जांच कमेटी का गठन करते हुए अपर निदेशक प्रशासन चंदन कुमार ने दोनों ही चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा था. चिकित्सकों के विवाद की वजह से हार्ट से संबंधित मरीजों का इलाज लंबे समय से बाधित है. इसे भी पढ़ें–
रिम्स">https://lagatar.in/rims-all-4-acs-of-the-burn-ward-are-bad-the-patient-is-suffering-unbearable-pain-the-temperature-of-the-officers-chamber-is-17-degrees/">रिम्स
: बर्न वार्ड में 4 एसी खराब, मरीज झेल रहे असहनीय पीड़ा, अफसरों के चैंबर का तापमान 17 डिग्री राज्यपाल ने व्यक्त की चिंता
मामले पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने गंभीर चिंता व्यक्त की है. राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने रिम्स निदेशक से पत्राचार किया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि ऑपरेशन बाधित होने के कारण मरीजों को अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. तत्काल मामले को लेकर चिकित्सकों से विचार विमर्श करते हुए समस्या का समाधान करें. इसे भी पढ़ें–
एससी">https://lagatar.in/murumatu-vice-chairman-of-sc-commission-arrived-instructed-to-rehabilitate-the-dalit-families-of-the-victims/">एससी
आयोग के उपाध्यक्ष पहुंचे मुरूमातु, पीड़ित दलित परिवारों को पुनर्वासित करने का निर्देश ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं करने की कही बात
पत्र में कहा गया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस संबंध में भी कार्रवाई करें. कार्रवाई के बाद राज्यपाल सचिवालय को भी अवगत कराएं, ताकि राज्यपाल को सूचित किया जा सके. [wpse_comments_template]
Leave a Comment