Ranchi: राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू विश्वविद्यालय और कॉलेजों में अनुबंध पर नियुक्त लेक्चरर्स की मांगों पर सरकार से बात करेंगी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अफसरों को जल्द बातचीत के लिए राजभवन बुलाएंगी. यह बातें गुरूवार को अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल से कहीं. राज्यपाल से आश्वासन मिलने के बाद राजभवन के समक्ष पिछले 15 दिनों से चल रहा अनिश्चतकालीन सत्याग्रह स्थगित हो गया. बता दें कि रांची विवि समेत राज्य के सात विश्वविद्यालयों में अनुबंध पर नियुक्त 900 लेक्चरर की सेवा मार्च में समाप्त हो रही है. इसके बाद अनुबंध शिक्षक 65 वर्ष तक सेवा विस्तार की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए थे. राज्यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में डॉ एसके झा, डॉ विनोद एक्का और डॉ अराधना तिवारी शामिल थे. शिक्षकों ने कहा कि मांग पर 26 फरवरी तक सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो अनुबंध लेक्चरर उग्र आंदोलन करेंगे. देखें विडीयो-
तदर्थ की जगह तदर्थ नियुक्ति नहीं
अनुबंध शिक्षकों ने एक स्वर से कहा कि तदर्थ नियुक्ति के स्थान पर तदर्थ नियुक्ति नहीं हो सकती है. न्यायालय का इस संबंध में स्पष्ट आदेश है. तदर्थ नियुक्ति को सिर्फ स्थाई नियुक्ति से हटाया जा सकता है. उच्च शिक्षा विभाग ने अनुबंध लेक्चरर का नया पैनल बनाने के लिए कहा है. इसे भी पढ़ें-
गिरिडीह:">https://lagatar.in/ranchi-6th-jpsc-hearing-completes-in-high-court-decision-reserved/26281/">गिरिडीह: 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 12 अन्य के खिलाफ केस दर्ज
Leave a Comment