Search

विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण, कहा- जनहित में सरकार ने कई नीतियों में किया है सुधार

  Ranchi : विधानसभा के बजट सत्र में अपने संबोधन में राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से सदन को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ लक्षित व्यक्तियों तक पहुंच रहा है. जनहित में राज्य सरकार ने कई नीतियों में अपेक्षित सुधार किया है. नए झारखंड के निर्माण की दिशा में भी सरकार तेजी से काम कर रही है. इसे भी पढ़ें - सुप्रीम">https://lagatar.in/the-supreme-court-asked-the-cm-of-bihar-thinking-what-was-the-prohibition-of-liquor-reply-by-march-8/">सुप्रीम

कोर्ट ने बिहार के सीएम से पूछा, क्या सोच कर की थी शराबबंदी, 8 मार्च तक दें जवाब

2 साल में जमीनी स्तर पर कई सुधार हुए

राज्यपाल ने कहा कि दो वर्षों में जमीनी स्तर पर किये गए सुधार का नतीजा है कि सभी क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार आया है. दो लाख से अधिक किसानों को 825 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गए हैं. स्थानीय लोगों की भागीदारी निजी क्षेत्रों में भी हो इसके लिए सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है. इतना ही नहीं रोजगार की समुचित व्यवस्था भी सरकार कर रही है. इसे भी पढ़ें - ऋद्धिमान">https://lagatar.in/bcci-in-preparation-for-action-against-wriddhiman-saha-alleging-breach-of-contract-rules/">ऋद्धिमान

साहा पर कार्रवाई की तैयारी में BCCI, कॉन्ट्रैक्ट नियमों के उल्लंघन का आरोप

विधायकों को नसीहत

वहीं विधायकों को नसीहत देते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक सदस्य का यह दायित्व है कि वे राज्यहित को सर्वोपरि रखते हुए जनता की आकांक्षाओं को पूरा करें. उन्होंने कहा कि संविधान ने देश के सभी नागरिकों को समुचित अधिकार दिए हैं, नागरिकों के अधिकार को अक्षुण्ण रखना हमारा दायित्व हैं. वाद-विवाद लोकतंत्र को सशक्त बनाता है, लेकिन वाद- विवाद का स्तर ऊंचा हो. इसे भी पढ़ें - Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-president-of-ukraine-said-we-were-left-alone-russian-forces-entered-kiev/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा,  हमें अकेला छोड़ दिया गया, रूसी सेनाएं कीव में दाखिल हुई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp