Search

गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज, बोले -ज्यादा वर्कआउट कर लिया..

Lagatar desk :  बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के फैंस के लिए राहत की खबर है. एक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब वे पूरी तरह ठीक हैं. डिस्चार्ज के बाद गोविंदा सूट-बूट में, हंसते-मुस्कुराते मीडिया के सामने आए और अपनी तबीयत को लेकर अपडेट दिया.

 

 

12 नवंबर की रात अस्पताल में भर्ती हुए थे गोविंदा

 

12 नवंबर की देर रात गोविंदा को मुंबई के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने बताया था कि गोविंदा को देर रात करीब 12 बजे घर पर चक्कर आए और वे बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.डॉक्टर ललित बिंदल ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में बताया था कि गोविंदा को इमरजेंसी वार्ड से रूम में शिफ्ट कर दिया गया था और डॉक्टर उनकी रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे थे. अब एक्टर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

 

 

गोविंदा ने बताया -क्यों हुए बेहोश

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गोविंदा ने मीडिया से कहा,ज्यादा हार्ड वर्क हो गया था. वर्कआउट ज़्यादा कर लिया था, इसलिए ऐसा हुआ. जो लोग प्राणायाम करते हैं, योग करते हैं, वो ज़्यादा बेहतर हैं. डॉक्टरों ने दवाइयां दी हैं, उन्हें लेना है.गोविंदा ने आगे कहा -मैं अपनी पर्सनैलिटी ट्रांसफॉर्म करने पर ध्यान दे रहा हूं. जो यंगस्टर्स हैं, उनके लिए मैसेज है -योग और प्राणायाम पर ज़्यादा ध्यान दीजिए.

 

गोविंदा के मैनेजर ने बताई हेल्थ अपडेट

 

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने मीडिया को बताया कि डॉक्टरों ने एक्टर को न्यूरोलॉजिस्ट को दिखाने की सलाह दी है. उन्हें सिर में तेज दर्द था और कई टेस्ट करवाए गए थे.डॉक्टरों की निगरानी में रातभर रखने के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई.

 

वहीं ललित बिंदल ने बताया कि जिस वक्त गोविंदा बेहोश हुए, उस वक्त उनकी पत्नी सुनीता और बेटी टीना आहूजा घर पर नहीं थीं.सुनीता मुंबई से बाहर एक शादी में शामिल होने गई थीं, जबकि टीना चंडीगढ़ में थीं. अब सुनीता वापस आ गई हैं और टीना भी शाम तक मुंबई लौट आईं.

 

धर्मेंद्र के लिए बोला दिल छू लेने वाला संदेशधर्मेंद्र के स्वास्थ्य पर पूछे गए सवाल पर गोविंदा ने कहा –वो महान एक्टर हैं, मैं उन्हें प्रणाम करता हूं. ऊपरवाले ने एक ऐसी शख्सियत बनाई है, जिस पर पूरे देश को गर्व है. वो जल्द पूरी तरह स्वस्थ हों.

 

बता दें, दो दिन पहले गोविंदा देर रात ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे. धर्मेंद्र को 10 नवंबर को भर्ती कराया गया था और 12 नवंबर की सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. परिवार ने बयान जारी कर प्राइवेसी की अपील की है और कहा है कि उनका इलाज घर पर ही चलेगा.

 

गोविंदा की मुस्कुराती झलक से फैंस हुए खुश

अस्पताल से बाहर आते समय गोविंदा ने कैमरों के सामने हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए कहा-अब सब ठीक है, आपका प्यार बना रहे.फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp