Lagatardesk : एक्टर गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन हो गया है. बताया जाता है कि शशि प्रभु गोविंदा के सेक्रेटरी होने के साथ ही उनके खास दोस्त भी थे. दोनों का साथ काफी समय से था. शशि प्रभु के निधन की जानकारी होते ही गोविंदा उनके घर पहुंचे.और उनके परिवार के सदस्यो से मुलाकात की.
हालांकि अब शशि प्रभु के अंतिम संस्कार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गोविंदा रोते नजर आ रहे हैं. शशि प्रभु का अंतिम संस्कार गुरुवार रात 10 बजे हुआ .जिसमें गोविंदा उनके परिवार को सहारा देते नजर आ रहे हैं.सिर पर सफेद रुमाल लपेटे हुए एक्टर अपने आंसू पोछते और दर्द छिपाते दिख रहे हैं
View this post on Instagram
“>
बाथरूम में गिरने के बाद शशि प्रभु की हुई मौत
गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने शशि प्रभु के निधन की पुष्टि की थी और बताया था कि उन्हें हृदय संबंधी समस्या थी और चार दिन पहले ही उनकी सर्जरी हुई थी. कल वे बाथरूम में गिर गए और जब उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें उठाया तो वे बिल्कुल भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहे थे. निधन की खबर सुनते ही गोविंदा परिवार के पास पहुंचे. उन्होंने दिवंगत के परिवार से मुलाकात की और उन्हें इस मुश्किल घड़ी में सांत्वना दी.
गोविंदा के संघर्षों में भी साथ थे शशि प्रभु
गोविंदा और शशि प्रभु तब से साथ काम कर रहे थे, जब से गोविंदा ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत की थी.गोविंदा के दूसरे सचिव शशि सिन्हा ने उनके मजबूत और दोस्ताना रिश्ते के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए बताया था कि मृतक गोविंदा के बचपन के दोस्त थे शुरू से ही उनके बीच बहुत करीबी रिश्ता था और कई सालों तक उन्होंने गोविंदा के लिए काम भी किया