https://www.instagram.com/reel/DG3c6mxzNqU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"">
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन, अंतिम विदाई देते हुए रो पड़े एक्टर

Lagatardesk : एक्टर गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन हो गया है. बताया जाता है कि शशि प्रभु गोविंदा के सेक्रेटरी होने के साथ ही उनके खास दोस्त भी थे. दोनों का साथ काफी समय से था. शशि प्रभु के निधन की जानकारी होते ही गोविंदा उनके घर पहुंचे.और उनके परिवार के सदस्यो से मुलाकात की. हालांकि अब शशि प्रभु के अंतिम संस्कार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गोविंदा रोते नजर आ रहे हैं. शशि प्रभु का अंतिम संस्कार गुरुवार रात 10 बजे हुआ .जिसमें गोविंदा उनके परिवार को सहारा देते नजर आ रहे हैं.सिर पर सफेद रुमाल लपेटे हुए एक्टर अपने आंसू पोछते और दर्द छिपाते दिख रहे हैं
Leave a Comment