Search

शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई पर बिहार में दारोगा से एसपी तक की तय होगी ग्रेडिंग

Patna: बिहार में नीतीश सरकार शराबबंदी को लेकर काफी सख्त है. इसके लिए पुलिस को और चुस्त करने में लगी है. इसी के तहत नई योजना लागू की जा रही है. इसमें बिहार पुलिस की परफार्मेंस रिपोर्ट और ग्रेडिंग शराब तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर तय होगी. इसमें दारोगा से एसपी तक को शराब की ज्‍यादा से ज्‍यादा बरामदगी और शराब तस्‍करों को सख्‍त से सख्‍त सजा दिलाने का प्रयास करना होगा. उन्‍हें इस आधार अंक दिए जाएंगे. सौ नंबरों का मानकों का आधार होगा. इस पर मद्य निषेध विभाग के साथ बिहार पुलिस मुख्यालय के स्तर से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. इसे भी पढ़ें-  पंचायत">https://lagatar.in/bihar-government-is-making-changes-in-the-rules-regarding-panchayat-elections/92993/">पंचायत

चुनाव को लेकर बिहार सरकार नियमों में कर रही बदलाव

सात मानकों के आधार पर नंबर मिलेंगे

बताया जाता है कि इन मानकों में यदि अपराधी को मौत की सजा मिलती है तो इसके लिए अधिकतम 15 नंबर दिए जाएंगे. पुलिस मुख्‍यालय ने इससे संबंधित आदेश जिलों को भेज दिया है. इस योजना के तहत बिहार के हर जिले के एसपी सभी थानों के पुलिसकर्मियों को शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई के लिए निर्धारित सात मानकों के आधार पर नंबर देंगे. इसी तरह जिले की परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी. इसमें बेहतर काम करने वाले थानों और खराब प्रदर्शन करने वाले थानों की रैंकिंग तय की जाएगी. इसे भी पढ़ें-   बिहार">https://lagatar.in/heavy-rain-alert-in-bihar-monsoon-will-still-be-in-motion/92961/">बिहार

में भारी बारिश का अलर्ट, अभी रफ्तार में रहेगा मॉनसून

शराब की रोकथाम के लिए SOG का गठन

पुलिस अफसरों के लिए तय सात मानकों में शराब की बरामदगी से लेकर उसे नष्ट करने, पुलिस जांच के तरीके और सजा दिलाने तक की मॉनिटरिंग की जाएगी. नई योजना में मौत की सजा दिलाने पर सर्वाधिक 15 नंबर निर्धारित किए गए हैं. शराब की होम डिलीवरी पर भी सख्‍ती और कार्रवाई के लिए नंबर निर्धारित हैं. राज्‍य में मद्य निषेध विभाग ने एक दर्जन से अधिक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी SOG का भी गठन शराब की रोकथाम के लिए किया है. इसके अलावा शराब से जुड़ी शिकायतों और सुझावों के लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर 15545 जारी किया है. इसे भी पढ़ें- दिल्ली">https://lagatar.in/cm-nitish-inaugurated-169-buildings-of-bihar-sadan-in-delhi/92995/">दिल्ली

में बिहार सदन के 169 भवनों का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp