Simdega : सिमडेगा जिला सहित प्रदेशभर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दो माह का अनाज वितरित किया रहा है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी पूनम कच्छप ने बताया कि सिमडेगा जिले के ग्रामीण एवं नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी पीएचएच/एएवाई योजना के लाभुक को सूचित किया गया है. मई, 2021 और जून, 2021 के पीएचएच/एएवाई खाद्यान्न के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भी अनाज मिलेगा. प्रति सदस्य को तीन किलो चावल और दो किलो गेहूं का मुफ्त वितरण किया जाना है.
e-Pos मशीन की रसीद जरूर रख लें
पूनम कच्छप ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई 2021 का मुफ्त खाद्यान्न का वितरण 20 मई से सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा किया जा रहा है. कृपया तुरंत अपने डीलर से सम्पर्क करें. साथ ही राशन प्राप्ति के साथ e-Pos मशीन की स्लिप (रसीद) जरूर प्राप्त करें. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्तर्गत मुक्त खाद्यान्न मात्र पीएचएच/एएवाई के लाभुकों को ही दिया जायेगा. यदि किसी डीलर द्वारा खाद्यान्न (राशन) देने से इनकार किया जाता है, या राशि की मांग की जाती है, अथवा अनाज वजन में कम दिया जाता है, तो कृपया जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालाय, सिमडेगा के व्हाट्सअप नंबर 9334258855 पर अपनी शिकायत दर्ज करायें.