Search

अनाज कारोबारी हत्या केस : नेशनल संताल लिबरेशन आर्मी का डिप्टी कमांडर इन चीफ की प्रेमिका के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी हत्या

Sahibganj : नेशनल संताल लिबरेशन आर्मी का डिप्टी कमांडर इन चीफ की प्रेमिका के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर अनाज कारोबारी अरुण साह की हत्या हुई थी. गौरतलब है कि बीते 20 जून, 2020 को साहिबगंज के बोरिया थाना क्षेत्र के मोतीपहाड़ी के रहने वाले अनाज कारोबारी अरुण साह का अपहरण हुआ था. बाद में उनका शव एक खेत में मिला. तब यह बात सामने आई थी कि संताल लिबरेशन आर्मी ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. जो नहीं देने पर हत्या कर दी गई. इसे भी पढ़ें - तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwi-told-cms-social-reform-journey-as-a-gimmick-said-first-reform-the-ministers-and-officers/">तेजस्वी

ने सीएम के समाज सुधार यात्रा को बताया नौटंकी, कहा- पहले मंत्रियों और अधिकारियों को सुधारें

 डिप्टी कमांडर ने किया खुलासा

अब असम से संताल लिबरेशन आर्मी के डिप्टी कमांडर इन चीफ लखीराम हेंब्रम की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. हेंब्रम ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में रहने वाली पूजा बेसरा को दिल दे बैठा था. पूजा लखीराम हेंब्रम की प्रेमिका थी. इस बात की जानकारी मिली तो लखीराम ने अरुण साह की हत्या कर दी. इसे भी पढ़ें -Corona">https://lagatar.in/corona-update-51-new-patients-found-in-24-hours-in-jharkhand-201-active-cases/">Corona

update : झारखंड में 24 घंटे में मिले 51 नये मरीज, एक्टिव केस 201

मानव तस्कर भी था अरुण साह

पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि अरुण साह सिर्फ अनाज व्यापारी नहीं था, बल्कि मानव तस्करी भी करता था. उस पर रांगा थाना में मानव तस्करी का केस भी दर्ज था. वह बोरियो, रांगा, बरहेट समेत आसपास के लोगों को रोजगार दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जाता था. प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए उन लोगों को काम दिलाता था. बदले में मोटी कमिशन लेता था. इस सिलसिले में अरुण साह का दिल्ली में काफी रहना होता था. इसी दौरान बोरियो से जाकर दिल्ली में काम करने वाली पूनी उर्फ पूजा से उसका संपर्क हुआ था. इसे भी पढ़ें -जीतन">https://lagatar.in/jitan-ram-manjhi-said-i-oppose-brahminism-i-will-say-abusive-words-not-once-but-hundreds-of-times/">जीतन

राम मांझी ने कहा- मैं ब्राह्मणवाद का विरोध करता हूं, एक नहीं सैकड़ों बार कहूंगा अपशब्द [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp