Search

गोमिया नगर परिषद् से फिर बना ग्राम पंचायत, नगर विकास विभाग ने जारी की अधिसूचना

Ranchi : झारखंड के इतिहास में संभवतः पहली बार किसी निकाय की श्रेणी को ऊपर से नीचे किया गया. यह इतिहास राज्य के गोमिया क्षेत्र के साथ रचा गया है. गोमिया को दो साल पहले उत्क्रमित करते हुए नगर परिषद् वर्ग-ख बनाया गया. अब दो साल बाद इसे एक बार फिर ग्राम पंचयात कर दिया गया. इस संबंध में नगर विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसे भी पढ़ें -पूर्व">https://lagatar.in/former-chief-secretary-dk-tiwari-is-almost-certain-to-become-state-election-commissioner/17515/">पूर्व

मुख्य सचिव डीके तिवारी का राज्य निर्वाचन आयुक्त बनना लगभग तय

पिछली सरकार के फैसले को किया खारिज

रघुवर सरकार के कार्यकाल में 07 सिंतबर 2018 को गोमिया के आठ राजस्व ग्रामों को मिला कर गोमिया नगर परिषद् वर्ग-ख का गठन किया गया. गोमिया को नगर परिषद् बनाने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी की गई. क्षेत्र की जनसंख्या सहित तत्कालीन जिला उपायुक्त की अनुसंशा पर गोमिया को नगर परिषद् बनाया गया था. वर्तमान उपायुक्त की अनुशंसा पर हेमंत सरकार ने दिसंबर में गोमिया को फिर से ग्राम पंचायत की श्रेणी में लाने का आदेश दे दिया. इस संबंध में 31 दिंसबर 2020 को नगर विकास विभाग ने अधिसूचना जारी किया गया. इसे भी पढ़ें -सिस्टम">https://lagatar.in/the-victim-was-helpless-in-front-of-the-system-sadar-hospital-is-having-an-affair-for-medical-examination/17500/">सिस्टम

के आगे बेबस पड़ी दुष्कर्म पीड़िता, मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल का काट रही है चक्कर

जनप्रतिनिधि व मुखिया को थी आपत्ति

गोमिया को नगर परिषद् बनाने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों, क्षेत्र के मुखिया व ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई थी. उनका कहना था कि क्षेत्र ग्रामीण प्रकृति की है. आधिकांश जनसंख्या कृषि कार्य पर जीवन यापन करती है. दैनिक एवं दिहाड़ी मजदूर काम की तलाश में अन्य क्षेत्र में पलायन करते हैं. जिसके कारण नगर परिषद् के गठन होने से जनता पर विभिन्न तरह का बोझ पड़ेगा. इसलिए इसे नगर परिषद् नहीं बनाया जाए. इस आपत्ति पर बोकारो उपायुक्त से मंतव्य मांगा गया. उपायुक्त नें  21 अगस्त 2020 को गोमिय़ा नगर परिषद् के विघटन की अनुशंसा की. इसे भी पढ़ें -LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-impact-investigation-will-be-conducted-against-the-inferior-essayist-avinash-kumar-in-the-land-registry-case-order-for-action-by-20-january/17487/">LAGATAR

IMPACT: जमीन रजिस्ट्री मामले में अवर निबंधक अविनाश कुमार के खिलाफ होगी जांच, 20 जनवरी तक कार्रवाई का आदेश

कैबिनेट से अभी नहीं मिली है स्वीकृति

नगर विकास विभाग ने गोमिया को नगर परिषद् वर्ग- ख बनाने की अधिसूचना 7 सिंतबर 2018 को जारी किया था. इसके विघटन की अधिसूचना 31 दिंसबर 2020 को जारी की गई. विघटन को गठन की तिथि से ही माना जाएगा. हालांकि गोमिया को नगर परिषद् से विघटित करने पर अभी कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली है. कैबिनेट से मंजूरी की प्रत्याशा में मुख्यमंत्री से अनुमोदन ले कर अधिसूचना जारी की गई है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/union-energy-ministry-deducted-714-crores-from-rbi-account-of-government-of-jharkhand/17488/">झारखंड

सरकार के RBI खाते से केंद्रीय उर्जा मंत्रालय ने काटे 714 करोड़

गोमिया प्रखंड फिर हुआ 36 पंचायत का

गोमिया नगर परिषद (वर्ग-ख) में शामिल ग्राम पंचायत-गोमिया, पलिहारी गुरूडीह, ससबेडा पूर्वी, खम्हरा अंश, स्वांग उत्तरी, स्वांग दक्षिणी एवं हजारी के विघटन संबंधी निर्गत अधिसूचना के विघटन के उपरान्त उपरोक्त क्षेत्र निर्गत अधिसूचना की तिथि से पूर्व की भांति पंचायत क्षेत्र में ही रहेंगे. साथ ही पूर्व की भांति गोमिया प्रखण्ड में ग्राम पंचायतों की संख्या-36 होगी. नगर परिषद के गठन हो जाने के कारण गोमिया प्रखंड में 28 पंचायत रह गए थे. इसे भी पढ़ें -दल">https://lagatar.in/party-change-case-babulal-asks-for-time-to-file-reply-on-assembly-counter-tomorrow-to-be-heard-again/17438/">दल

बदल मामला : बाबूलाल ने विधानसभा के काउंटर पर जवाब दाखिल करने का मांगा समय, कल फिर होगी सुनवाई

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp