Garhwa: मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर रविवार को सदस्या ग्रहण समारोह हुआ. इसमें गढ़वा विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों से 500 से अधिक लोग भाजपा एवं अन्य राजनीतिक दलों को छोड़कर झामुमो में शामिल हो गये हैं. मंत्री ने सभी को माला एवं पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया. मंत्री ठाकुर ने कहा कि जिस जोश ख़रोश के साथ काफी संख्या में लोग प्रतिदिन झामुमो में शामिल हो रहे हैं, उससे निश्चित रूप से राज्य में झामुमो के नेतृत्व में पुनः महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में गढ़वा सहित पूरे राज्य की जनता विकास विरोधी एवं जनता का हक लूटने वालों को धूल चटाने के लिए तैयार है.
जनता पूरी तरह से जागरूक है
ठाकुर ने कहा कि जनता पूरी तरह से जागरूक है. सभी को पता है कि गढ़वा में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यां को रोकने के लिए विकास विरोधियों ने हर कदम पर टांग अड़ाया है. साथ ही पूर्व में जनता ने जिन-जिन लोगों को भरपूर मौका दी वे काम करने के बजाय मसखरी करने तथा चिकनी चुपड़ी बातें करके जनता को उलझाकर खुद मालामाल होते रहे. ऐसे लोगों को जनता सबक सिखलाने को तैयार है. पार्टी में शामिल होने वालों में गढ़वा, मेराल, रंका आदि प्रखंडों के चेचरिया पंचायत के ग्राम खोलरा से श्यामलाल चौधरी, संजय राम, आजाद अंसारी, उमेश सिंह, राजा सिंह, अशोक सिंह, धनुकी चौधरी, कुतुबुद्दीन अंसारी, लल्लू चौधरी, मोती चौधरी, किशुनधारी चौधरी, पिपरा पंचायत से गुड्डु राम, इकबाल खान हैं.
वहीं रंका कला के उप मुखिया रंजीता सोनी, उमेश प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, सोनु कुमार, शहादत खान, टनु चंद्रवंशी, धरमु पांडेय, अवधेश यादव, रविंद्र सिंह, सोनदाग पंचायत से डॉ रमेश कुमार रवि, मनोज प्रजापति, डॉ राम नरेश सिंह, डॉ विजय राम, डॉ गणेश राम, डॉ आशीष गुप्ता, डॉ उमाशंकर ठाकुर, रानी देवी, संगीता देवी, संगबरिया पंचायत के ग्राम रजहारा से योगेश्वर सिंह, सोनु चंद्रवंशी, कमलावती देवी, सुशीला देवी, करूआकला पंचायत के पतरिया से निसरत बीबी, सलीफा बीबी, समसुन बीबी, गढ़वा के टंडवा मुहल्ला टांड़ी पर से भी काफी संख्या में महिलाओं सहित 500 से अधिक लोगों का नाम शामिल है. मौके पर मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष शांति देवी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, चंदा देवी, अराधना सिंह, रेखा पाठक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली : प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास जोरदार धमाका, FSL की टीम जांच में जुटी
Leave a Reply