Hazaribagh: हजारीबाग कांग्रेस कार्यालय में इंडिया महागठबंधन ने “एक वोट, सात गारंटी” नामक संकल्प पत्र का अनावरण किया. शुक्रवार को प्रेसवार्ता में गठबंधन के प्रमुख नेताओं ने संकल्प पत्र के मुख्य बिंदुओं को साझा किया और झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. महागठबंधन ने हजारीबाग विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी मुन्ना सिंह के भारी मतों से विजयी होने का भरोसा भी व्यक्त किया. प्रेसवार्ता में महागठबंधन के नेताओं ने सरकार के पिछले कार्यकाल में जनहित में किए गए कार्यों को रेखांकित किया, जिनमें बिजली बिल माफी, कृषि ऋण माफी, और मंईयां सम्मान योजना जैसी योजनाओं का लाभ जनता को बड़े पैमाने पर मिला.
इन योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव झारखंड की जनता के जीवन में साफ दिखाई दे रहा है. संकल्प पत्र की सात गारंटी में जनता के लिए ठोस वादों का उल्लेख किया गया है, जिसमें महागठबंधन ने राज्य के विकास और जनता के कल्याण को सर्वोपरि रखने का आश्वासन दिया. गठबंधन नेताओं ने जनता से अपील की कि वे आगामी चुनाव में महागठबंधन को समर्थन देकर राज्य में एक सशक्त सरकार बनाने में सहयोग करें, जिससे झारखंड का विकास नई ऊंचाइयों को छू सके. इस मौके पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. जिनमें कांग्रेस धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जय शंकर पाठक, जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव, प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा, आरजेडी के पूर्व विधायक गौतम सागर राणा, सीपीआई (एम) के गणेश कुमार सिटू, भाकपा माले के सुधीर यादव और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे.महागठबंधन के इन नेताओं ने हजारीबाग की जनता से अपील की .
इसे भी पढ़ें – सिमडेगा : राहुल गांधी ने कहा, भाजपा आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन सब कुछ छीनना चाहती है…
Leave a Reply